Akanksha Dubey Suicide Case: पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंची आकांक्षा दुबे की मां हुईं बेहोश, आरोपी समर पर लगाए गंभीर आरोप
Varanasi News: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) मामले में आरोपी समर सिंह पर 306 की धारा में मुकदमा दर्ज है, जिसके बाद भी पुलिस अभी तक समर सिंह को पकड़ने में नाकामयाब है. इस
Varanasi News: भोजपुरी की उभरती हुई अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) सुसाइड मामले में एक हफ्ता होने के बावजूद भी घटना के आरोपी समर सिंह और उसका भाई संजय सिंह पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिसको लेकर आकांक्षा दुबे की मां शनिवार को पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन से मिलने पहुंची. इस दौरान आकांक्षा दुबे की मां बेहोश भी हो गई. पुलिस द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है कि जल्द से जल्द समर सिंह को गिरफ्तार किया जाएगा. इसके साथ ही समर सिंह को लेकर समाजवादी पार्टी से संबंधित फोटो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें समर सिंह अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के साथ देखे जा रहे हैं.
बता दें कि भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह पर 306 की धारा में मुकदमा दर्ज है, जिसके बाद भी पुलिस अभी तक समर सिंह को पकड़ने में नाकामयाब है. इस बीच समर सिंह की समाजवादी पार्टी से संबंधित फोटो भी वायरल हो रही है, जिसमें समर सिंह अखिलेश यादव शिवपाल यादव के साथ फोटो में दिख रहे हैं. इसके साथ ही बीते विधानसभा के चुनाव में समर सिंह द्वारा समाजवादी पार्टी को लेकर गाने भी गाए गए थे.
आकांक्षा दुबे की मां ने लगाए ये आरोप
आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने समर सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि समर सिंह लगातार समाजवादी पार्टी का रौब दिखाते हुए आकांक्षा दुबे को प्रताड़ित करता था. इसके साथ ही वह चुनाव भी समाजवादी पार्टी से लड़ने वाला था. इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी की तरफ से सफाई दी गई और यह कहा गया कि समर सिंह अगर आरोपी हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए. फोटो कोई भी किसी नेता के साथ खिंचवा सकता है और गाने तो पैसे देकर भी गाए जाते हैं जिस पर अब बीजेपी भी हमलावर है. बीजेपी की तरफ से समाजवादी पार्टी को निशाना बनाते हुए कहा गया कि समाजवादी पार्टी अपराधियों को पालने वाली पार्टी है.
आकांक्षा दुबे सुसाइड मामले में मुख्य आरोपी समर सिंह पुलिस की पकड़ से बाहर है तो वहीं परिवार के लोग पुलिस की कार्यशैली पर शक करते हुए मुख्यमंत्री तक जाने की बातें कर रहे हैं. इसके साथ ही समर सिंह का समाजवादी पार्टी से कनेक्शन भी सामने आ रहा है. जिस पर बीजेपी और सपा आमने-सामने दिख रही है. सपा द्वारा कानून व्यवस्था फेल होने की बाते की जा रही है तो वहीं बीजेपी अपराधियों को संरक्षण देने वाली पार्टी समाजवादी पार्टी को बता रही हैं, लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि क्या इन सब मामलों से हटकर पुलिस कब समर सिंह को गिरफ्तार कर आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले की गुत्थी को सुलझा पाती है.
यह भी पढ़ें:-