UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की मौत के मामले में इंसाफ के लिए अब किन्नरों ने भी आवाज बुलंद की है. सोमवार को आकांक्षा दुबे की मां को लेकर किन्नर पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची और न्याय की फरियाद लगाई. आकांक्षा दुबे की मां के साथ किन्नरों ने की इस मामले की सीबीआई (CBI) जांच की मांग की. दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की भी मांग की. आकांक्षा दुबे का शव होटल के कमरे में लटकता हुआ मिला था. इस मामले में मुख्य आरोपी सिंगर समर सिंह (Samar Singh) को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.


इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने कहा, "मेरी लड़की का अभी तक बिसरा रिपोर्ट नहीं आया है. दो महीने होने को है. 25 तारीख को दो महीने हो जाएंगे. संदीप सिंह, अनुराधा, अरुण पांडेय, श्रृद्धा पांडेय और होटल मैनेजर की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जबकि संदीप सिंह मेरी लड़की को छोड़ने वहीं होटल में गया था. 17 मिनट बता रहे हैं. मैं कैसे मान लूं कि 17 मिनट संदीप सिंह था, मैं नहीं मान सकती. होटल में आने का सीसीटीवी फुटेज है लेकिन जाने के समय का सीसीटीवी फुटेज कहां है, मुझे दिखाइए."


समर सिंह मास्टरमाइंड है- मधु दुबे


मधु दुबे ने कहा, "अपराधी संदीप सिंह है, वहीं मेरी लड़की को मारने वाला है. समर सिंह मेन है. ये सब समर सिंह के ही आदमी हैं, जितने भी ये गुनेहगार हैं, सब अपराधी हैं. समर सिंह मास्टरमाइंड है, मेरा अभी बयान नहीं लिया गया है, जबकि मैंने प्रार्थना पत्र न्यायालय में दिया था. वहां से मंजूरी आ गई है. मेरा बयान लेने का तो वो नहीं ले रहे हैं. मेरा 164 का बयान लिया जाए, मैं यहां पर अपनी सभी बेटियों को लेकर किन्नर समाज को लेकर यहां न्याय के लिए आई हूं. मेरी लड़की खुदखुशी नहीं की है, मेरी लड़की को मारा गया है. उसकी हत्या की गई है."


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav Results 2023: सपा विधायक के वार्ड में भी हुई बीजेपी की जीत, चाचा शिवपाल और अखिलेश-डिंपल की तिकड़ी भी फेल