Akanksha Dubey Suicide: वाराणसी (Varanasi) में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की आत्महत्या मामले में एक नया अपडेट आया है. दरअसल, आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे (Madhu Dubey) ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है. साथ ही मधु दुबे ने कहा कि अगर मुझे या मेरे परिवार को कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार समर सिंह और संजय सिंह होंगे और कहा कि इन दोनों से मुझे जान का खतरा है.
भोजपुरी अभिनेता समर सिंह और संजय सिंह आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में आरोपी हैं. भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने कहा कि मेरे मुंबई से वाराणसी आने के बाद पहले दिन तो कुछ नहीं हुआ लेकिन दूसरे दिन जब मैं थाने के लिए निकली तो मुझे ऐसा लगा कि कोई मेरे ऊपर निगरानी रख रहा है. उन्होंने कहा कि अगर मेरे घर में या मुझे कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार समर सिंह और संजय सिंह को माना जाए.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के एक होटल में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की 26 मार्च को मौत के बाद मृतका की मां और परिजन लगातार न्याय के लिए गुहार लगा रहे हैं. न्याय की उम्मीद में आकांक्षा दुबे की मां ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर बेटी को इंसाफ और न्याय की गुहार लगाई थी. इसी के चलते अब आकांक्षा दुबे की मां का एक वीडियो सामने आया है.
वीडियो में मधु दुबे ने अपनी जान का खतरा बताते हुए कहा कि हमें या हमारे परिवार को अगर कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार समर सिंह और संजय सिंह होंगे. आकांक्षा की मौत के बाद मृतका की मां ने थाने में इन्हीं दोनों लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. वाराणसी में 26 मार्च 2023 को भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें:-