Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की मौत के मामले में फिल्म अभिनेता समर सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. पुलिस ने  इस मामले में समर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. पुलिस को शक है कि समर सिंह विदेश भाग सकता है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस समर सिंह की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस अब तक मुंबई, पटना, वाराणसी समेत आजमगढ़ में भी छापेमारी कर चुकी है, लेकिन समर सिंह अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है. 


आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में समर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. एक्ट्रेस की मौत के बाद से ही समर सिंह फरार बताया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश जगह-जगह दबिश दे रही है. इस बीच पुलिस को शक है कि समर सिंह विदेश भाग सकता है, जिसके देखते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है. 


समर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस


अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने बीते 25 मार्च की रात को वाराणसी के होटल सौमेन्द्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे का आरोप है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है. मां ने इस मामले में भोजपुरी गायक और अभिनेता समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस की मानें तो आकांक्षा दुबे, समर सिंह के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थीं उनका समर सिंह के साथ ब्रेकअप हो गया था. 25 तारीख की रात वो ब्रेकअप पार्टी करके लौटी थीं.


गौरतलब है कि आकांक्षा दुबे जिस तरह से फांसी लगाकर आत्महत्या की कई सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. दरअसल आकांक्षा दुबे की जो फांसी लगाने वाली जो फोटो वायरल हो रही है उसमें वो बेड के किनारे फांसी लगाकर बैठी हुई दिख रही हैं जो उनकी आत्महत्या पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. आकांक्षा दुबे के मेकअप मैन राहुल ने एबीपी गंगा से बातचीत में बताया कि जब आकांक्षा दुबे कमरे से गई तो हंसते हुए बाहर निकली, लेकिन जब लौटी और दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद होटल कर्मियों को बुलाकर मास्टर चाबी से दरवाजा खोला गया तो पता चला कि आकांक्षा दुबे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. 


ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed: कैदी नंबर 17052 बना अतीक अहमद, जेल के कपड़े पहनने होंगे, जानें- कैसी होगी माफिया की जिंदगी?