Akanksha Dubey Suicide Case: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. एक्ट्रेस के कपड़ों की प्रयोगशाला में जांच रिपोर्ट आ गई है, जिसमें कई नए साक्ष्य मिले हैं, जिसके बाद इस मामले की जांच का दायरा अब बढ़ गया है. रिपोर्ट के बाद इस मामले में आरोपी समर सिंह (Samar Singh) और संजय सिंह (Sanjay Singh) समेत चार लोगों को डीएनए टेस्ट (DNA Test) किया जाएगा. पुलिस ने कोर्ट से इसके लिए डीएनए टेस्ट की अनुमति मांगी है. 


पुलिस अब इस मामले में आरोपी समर सिंह, संजय सिंह, संदीप सिंह और अरुण पांडेय के डीएनए सैंपल लेगी और आगे की जांच कराएगी. समर सिंह और संजय सिंह इन दिनों एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जेल में बंद हैं. संदीप सिंह वो शख्स है जिसके साथ आकांक्षा को आखिरी बार देखा गया था. आत्महत्या से पहले एक्ट्रेस एक पार्टी से लौटी थी, संदीप ही उसे पार्टी से होटल तक छोड़ने आया था. होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे आकांक्षा के साथ उसकी तस्वीरें भी कैद हुई हैं.  


होटल के कमरे में मिला था शव


भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का वाराणसी के होटल में 26 मार्च को पंखे से लटकता हुआ शव मिला था. इस खबर के बाद हड़कंप मच गया था. आकांक्षा की मां ने गायक समर सिंह और संजय सिंह पर एक्ट्रेस की हत्या का आरोप लगाया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आकांक्षा की फंदे से लटककर मौत की पुष्टि हुई है. इसके बाद एक्ट्रेस का बिसरा, कपड़े वेजाइनल एंड एनल स्वैब की पैथॉलाजिकल और फॉरेसिक जांच के लिए भेजा गया था. इनमें से कपड़ों की जांच रिपोर्ट आ गई है, जिसके बाद चार आरोपियों के डीएनए टेस्ट का फैसला लिया गया है. 


पुलिस के मुताबिक 25 अप्रैल की रात को आकांक्षा दुबे एक पार्टी में गई थी. ये पार्टी अरुण पांडेय के घर पर रखी गई थी. इस पार्टी के बाद संदीप सिंह एक्ट्रेस को होटल तक छोड़ने आया था. संदीप सिंह थोड़ी देर रुकने के बाद होटल से चला गया. इसके बाद एक्ट्रेस ने रोते हुए फेसबुक लाइव भी किया था और फिर अगली सुबह पंखे से लटकता हुआ शव मिला था. 


ये भी पढ़ें- Sengol in Parliament: स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई संसद में पूजा करने वाले ब्राह्मणों पर उठाए सवाल, 'सेंगोल' पर कही ये बात