Akanksha Dubey Suicide Case: आकांक्षा दुबे आत्महत्या केस में आरोपी समर सिंह गाजियाबाद से गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी
Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने आरोपी समर सिंह को गाजियाबाद से हिरासत में ले लिया है.
Akanksha Dubey Suicide Case: भोजपुरी की उभरती एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की आत्महत्या मामले में वाराणसी पुलिस (Varanasi Police) का बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सिंगर और प्रोड्यूसर समर सिंह (Samar Singh) को गिरफ्तार कर लिया है. समर सिंह की गिरफ्तारी गाजियाबाद (Ghaziabad) की चार्म क्रिस्टल सोसाइटी से हुई है. देर रात वाराणसी पुलिस थाना नंदग्राम क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन पहुंची, जहां से समर सिंह को हिरासत में ले लिया गया. आकांक्षा दुबे की आत्महत्या के बाद से ही समर सिंह फरार चल रहा था.
समर सिंह को आज गाजियाबाद की कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से ट्रांजिट रिमांड लेगी और कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद पुलिस उसे वाराणसी लेकर आएगी. समर सिंह को अभी नंदग्राम थाने में ही रखा गया है. आरोपी पिछले काफी समय से चार्म क्रिस्टल सोसाइटी में छुपा हुआ था, पुलिस उसकी तलाश में कई जगह दबिश दे रही थी. आकांक्षा की आत्महत्या के ग्यारह दिन बाद आरोपी समर सिंह की गिरफ्तार हुई है.
आकांक्षा दुबे की मां ने लगाए गंभीर आरोप
आकांक्षा दुबे का भोजपुरी की उभरती हुई एक्ट्रेस थीं. 26 मार्च को उनका शव वाराणसी में होटल सारनाथ के एक कमरे में फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला था. वो यहां पर एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पहुंची थी. एक्ट्रेस की मां ने समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर उनकी बेटी को ब्लैकमेल करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. तभी से पुलिस को इनकी तलाश थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या पर उठे सवाल
आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसमें आत्महत्या को लेकर कई तरह से सवाल उठ रहे हैं. आकांक्षा के पेट में भूरे रंग का लिक्विड मिला है. उसने रात को कुछ खाया भी नहीं था और न ही कोई लिक्विड मिला है जैसा कि कहा जा रहा था कि उसने रात को शराब पी थी. आकांक्षा का म्यूकस मेंब्रेन ऑफ स्टमक चोक्ड पाया गया, मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार किसी कोवरसिव मटेरियल की वजह से ही पूरा कंजेशन स्टमक के म्यूकस मेंब्रेन में हो सकता है. उनकी कलाई पर भी चोट के निशान हैं.