Akanksha Dubey Suicide: सीसीटीवी फुटेज से सुलझेगी आकांक्षा दुबे की मौत की गुत्थी! सामने आईं कई अहम बातें
Varanasi News: होटल मैनेजर के मुताबिक आकांक्षा दुबे जब होटल पहुंची तो उन्होंने ड्रिंक की हुई थी और लड़खड़ाते हुए दिखीं, उनके साथ जो शख्स था वो आंकाक्षा दुबे को पकड़कर होटल के कमरे तक ले गया.
![Akanksha Dubey Suicide: सीसीटीवी फुटेज से सुलझेगी आकांक्षा दुबे की मौत की गुत्थी! सामने आईं कई अहम बातें Akanksha Dubey Suicide police investigate all cctv footage to solve Akanksha Dubey death mystery ann Akanksha Dubey Suicide: सीसीटीवी फुटेज से सुलझेगी आकांक्षा दुबे की मौत की गुत्थी! सामने आईं कई अहम बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/c7828072325bc5d1a6ddec3ce173ca161679890625187369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी फ़िल्म की उभरती हुई अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने बीते 25 मार्च की रात को वाराणसी (Varanasi) के होटल सौमेन्द्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है तो वही आकांक्षा दुबे की मां की तहरीर के आधार पर भोजपुरी गायक और अभिनेता समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ 306 धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर आकांशा दुबे की मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है.
वाराणसी का सौमेन्द्र होटल उस समय सुर्खियों में आ गया जब वहां पर भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने बीते 25 मार्च की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आकांक्षा दुबे पिछले 2 दिनों से इस होटल में ठहरी हुई थीं. वो एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी पहुंची थीं. आकांक्षा दुबे ने 25 तारीख की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. होटल मैनेजर की मानें तो आकांक्षा दुबे 25 तारीख की रात करीब 8 बजे होटल से किसी पार्टी के लिए निकली और करीब 2 बजे होटल पहुंची. उनके साथ एक शख्स भी मौजूद था.
होटल में आते वक्त लड़खड़ाती दिखीं अकांक्षा दुबे
होटल मैनेजर के मुताबिक आकांक्षा दुबे जब होटल पहुंची तो उन्होंने ड्रिंक की हुई थी और लड़खड़ाते हुए दिखीं, उनके साथ जो शख्स था वो आंकाक्षा दुबे को पकड़कर होटल के कमरे तक ले गया. उसके बाद 20 मिनट रुकने के बाद वह होटल से बाहर निकल कर वापस चला गया. होटल कर्मियों की माने तो आकांक्षा दुबे जब होटल में पहुंची थी तो उनके चेहरे पर मायूसी देखने को मिल रही थी. आकांशा के साथ होटल में फिल्म से जुड़े डायरेक्टर प्रोड्यूसर और हीरो भी रुके हुए थे.
बताते चले कि होटल सौमेन्द्र के 105 नंबर कमरे में आकांक्षा दुबे ने फांसी लगाई थी. उस कमरे को पुलिस ने सीज कर दिया है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, तो वहीं होटल सोमेंद्र पर भी बिना लाइसेंस के होटल चलाने की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है.
भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी पहुंची आकांक्षा दुबे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इसकी जांच पुलिस सीसीटीवी और आकांक्षा दुबे के मोबाइल फोन खंगाल कर कर रही है तो वही आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है, जिसमें सुसाइड की बातें सामने आई हैं. पुलिस द्वारा समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस की मानें तो समर सिंह के साथ आकांक्षा दुबे लिव इन रिलेशनशिप में रहती थीं उनका समर सिंह के साथ ब्रेकअप हो गया था और वह 25 तारीख की रात ब्रेकअप पार्टी कर के लौटी थीं.
गौरतलब है कि आकांक्षा दुबे जिस तरह से फांसी लगाकर आत्महत्या की कई सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. दरअसल आकांक्षा दुबे की जो फांसी लगाने वाली जो फोटो वायरल हो रही है उसमें वो बेड के किनारे फांसी लगाकर बैठी हुई दिख रही हैं जो उनकी आत्महत्या पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. आकांक्षा दुबे के मेकअप मैन राहुल ने एबीपी गंगा से बातचीत में बताया कि जब आकांक्षा दुबे कमरे से गई तो हंसते हुए बाहर निकली, लेकिन जब लौटी और दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद होटल कर्मियों को बुलाकर मास्टर चाबी से दरवाजा खोला गया तो पता चला कि आकांक्षा दुबे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
ये भी पढ़ें- Ram Navami 2023: रामनवमी पर निर्माणाधीन राम मंदिर की नई तस्वीरें आईं सामने, देखिए गर्भगृह की भव्य सजावट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)