आगरा,एबीपी गंगा। आगरा का कोठी मीना बाजार मैदान जगह गठबंधन की रैली। जैसे ही पता चला कि नेता मंच पर पहुंच गए हैं, अचानक सबकी नजरें एक युवा चेहरे पर टिक गईं, जो सफेद रंग की शर्ट पहने हुए है, नीले कलर की जीन्स, हाथ और पैरों में ब्रांडेड घड़ी और जूते। अचानक से ही जैसे इस युवा ने मंच पर आगे लगी चार कुर्सियों में से एक कुर्सी पर अपनी जगह जमाई, और मंच से माइक पर बोल रहे शख्स ने उस युवा का परिचय कराया तो इसके साथ ही यह बात साफ हो गई कि मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अब उत्तराधिकारी घोषित करने के साथ ही पूरी तरह मैदान में उतार दिया है।
यह पहला मौका था जब आकाश अपनी बुआ के साथ नहीं थे और उनका यह पहला सार्वजनिक मंच पर भाषण था, जिसकी शुरुआत उन्होंने जय भीम के नारों के साथ की थी। आकाश के साथ मंच शेयर कर रहे थे अखिलेश यादव, सतीश चंद मिश्र और अजित सिंह। आकाश को पहले बोलने का मौका दिया गया, और जय भीम के नारों के साथ ही उन्होंने कहा कि आप हमें जिताएंगे ना, ताकि विरोधियों की जमानत जब्त हो जाये। आकाश आनंद ने करीब तीन मिनट का भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने बुआ मायावती का भी जिक्र किया।
देखें आकाश आनंद का भाषण
उम्मीदवारों को जिताने की अपील
आकाश ने भाषण के दौरान चुनाव आयोग की रोक का जिक्र करते हुए कहा, 'मेरी बुआ जी के लिए इतनी बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए हैं, मैं आभारी हूं। लेकिन बुआ मायावती पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है, इसीलिए आप सबसे अपील करता हूं कि आगरा और फतेहपुर सीकरी से हमारे उम्मीदवारों को जिताएं। तभी चुनाव आयोग को सही जवाब मिलेगा।'
आकाश की अपील पर सतीश मिश्रा का अनुरोध
आकाश के बाद सभा को संबोधित करते हुए बसपा महासचिव सतीश मिश्रा ने कहा, 'हमारे भतीजे आकाश आनन्द ने पहली बार आप से अनुरोध किया है। उम्मीद है कि आप उस अनुरोध को स्वीकार करेंगे।'