UP Politics: आकाश आनंद को मायावती ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है. मायावती के फैसले का बसपा ने स्वागत किया है. युवा नेता को बसपा की कमान सौंपे जाने से कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह है. दूसरी तरफ, आकाश आनंद के मायावती का वारिस बनने पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि "उत्तराधिकार परिवार में होता है, राजनीतिक दल में नहीं." उन्होंने कहा कि मायावती ने पहले कांशीराम के मिशन को कमीशन में बदला और अब परिवारवाद के दलदल में धकेल दिया.


मायावती के फैसले पर बीजेपी की पहली प्रतिक्रिया


जाहिर बात है मायावती के फैसले से बसपा अब पूरी तरह समाप्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल जनता और कार्यकर्ताओं से बनते हैं. पार्टी प्रमुख लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुना जाता है. बीजेपी नेता ने कहा कि उत्तराधिकारी घोषित करने की परंपरा राजवंश और मुगलिया सल्तनत में होती थी. लोकतांत्रिक प्रक्रिया से ऐसी व्यवस्था खत्म हो गई है. लेकिन कांशीराम की पार्टी पर अब पूरी तरह से परिवारवाद हावी है. इसलिए बसपा की हालत लगातार खराब होती जा रही है.


युवा नेता आकाश आनंद संभालेंगे बसपा की कमान 


संस्थापक सदस्य एक के बाद एक पार्टी को अलविदा कहते चले गए. राकेश त्रिपाठी ने कहा कि आज जिस तरह से बसपा ने उत्तराधिकार तय करने का काम किया है, आनेवाले दिनों में स्पष्ट है कि पार्टी का वजूद खत्म हो जाएगा. बता दें कि बसपा को युवा नेता का चेहरा आकाश आनंद के रूप में मिला है. मायावती के फैसले का कार्यकर्ता और नेता स्वागत कर रहे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी को मायावती का फैसला रास नहीं आ रहा है. बीजेपी का मानना है कि लोकतांत्रिक परिपाटी से अलग मायावती का वारिस बनाया गया है. कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में आकाश आनंद सार्वजनिक रूप से मैदान में नजर आएंगे. 


UP News: बसपा ने निष्कासित सांसद दानिश अली कांग्रेस में होंगे शामिल?, अजय राय ने किया सबकुछ साफ