'राहुल-प्रियंका ने हमारी क्रांति को फैशन शो बनाया,अरविंद केजरीवाल ने...', आकाश आनंद ने अमित शाह पर क्या कहा?
मायावती के भतीजे और बसपा नेता आकाश आनंद ने गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, वायनाड सांसद प्रियंका गांधी और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जुबानी हमला बोला है.
UP Politics: संसद का शीतकालीन सत्र खत्म हो चुका है लेकिन सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान पर राजनीति अभी भी जारी है. बहुजन समाज पार्टी के आंदोलन और प्रदर्शन के बीच उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद विपक्ष पर जमकर भड़के हैं. मंगलवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर आकाश आनंद ने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है.
आकाश आनंद ने राहुल-प्रियंका द्वारा नीले रंग में कपड़े पहनने् और अरविंद केजरीवाल के उस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें एक एआई वीडियो के जरिए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर उन्हें आशीर्वाद देते दिख रहे थे.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर आकाश ने लिखा- करोड़ों शोषितों, वंचितों और गरीबों के लिए बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर भगवान ही हैं. लेकिन वोटों के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करना आज कल एक फैशन हो गया है. पहले देश के गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में उनका अपमान किया, फिर राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने हमारी नीली क्रांति को फैशन शो बनाया और उसके बाद अरविंद केजरीवाल ने बाबा साहेब की छवि के साथ छेड़छाड़ की. देश के दलित, शोषित, वंचित उपेक्षितों के आत्म-सम्मान के लिए बीएसपी का मिशन जारी रहेगा. गृहमंत्री अमित शाह को पश्चाताप करना ही पड़ेगा.
करोड़ों शोषितों, वंचितों और गरीबों के लिए बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर भगवान ही हैं.
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) December 24, 2024
लेकिन वोटों के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करना आज कल एक फैशन हो गया है.
पहले देश के गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में उनका अपमान किया, फिर राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने…
इन सबके बीच उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर कहा, 'कांग्रेस हर दिन बाबा साहब अंबेडकर का विरोध करती थी.कांग्रेस जो संविधान को नहीं मानती, जिसने आपातकाल लगाया.अगर वही कांग्रेस आज बाबा साहब की अनुयायी बनती है, तो यह अतिशयोक्ति लगती है.'