Katni News: मध्य प्रदेश के कटनी में बच्चे और उसकी मां के साथ थाने में क्रूरता के मुद्दे पर बहुजन समाज पार्टी के नेता आकाश आनंद ने  प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर आकाश ने लिखा- मध्यप्रदेश के कटनी में  बच्चे और उसकी मां के साथ थाने में पुलिस की क्रूरता अक्षम्य अपराध है. एक बच्चे और एक महिला को बेरहमी से पीटने के इस विडियो ने मुझे आदिवासी युवक के साथ हुई घटना की याद दिला दी जिसपर भाजपा नेता ने पेशाब किया था.


बसपा नेता ने लिखा कि ये घटना जुलाई 2023 की थी. जीआरपी पुलिस का कहना है उक्त विडियो अक्टूबर 2023 का है.  सवाल ये है कि जिन घटनाओं का विडियो वायरल हो गया उस पर छाती पीटने का नाटक किया जाता है. कार्रवाई का आश्वासन दिया जाता है.   लेकिन सच ये है कि हमारा समाज भयावह जीवन जीने को मजबूर हैं. और अब आरक्षण खत्म करने की  साजिश रची जा रही है. दलितों के प्रति हिंसा की मानसिकता को खत्म करने के लिए राजनीतिक ताकत लेनी होगी.


यूपी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन में फंसी बात, अखिलेश यादव ने कांग्रेस के सामने रखी ये शर्त


चंद्रशेखर आजाद ने क्या कहा?
इसी मामले पर आजाद समाज पार्टी के नेता और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी टिप्पणी की है. उन्होंने लिखा- मध्यप्रदेश के कटनी जिले की जीआरपी थाने की वीभत्स घटना से पूरा देश शर्मिंदा है. वीडियो में एक बच्चे और बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा जा रहा है, बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला कुसुम वंशकार और उनका 15 वर्षीय पोता दीपराज दलित परिवार से आते हैं. इन दोनों को भाजपा सरकार के वर्दी वाले गुंडों ने कमरे में बंद करके एक दूसरे के सामने ही जमकर जलील करते हुए पाइप से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया. यही है भाजपा के कुशासन का असली दलित प्रेम जिसमें चोरी के नाम पर किसी भी असहाय परिवार से नाबालिग बच्चे और बुजुर्ग मां को उठा लो फिर उन पर अपनी वर्दी की भड़ास निकाल दो.


उन्होंने लिखा- मुख्यमंत्री मोहन यादव अगर आप से प्रदेश नहीं संभल रहा तो तत्काल इस्तीफा दे दीजिए, क्योंकि न सिर्फ कटनी बल्कि इससे पहले सागर, सतना, नरसिंहपुर और अशोकनगर की घटनाएं लगातार आपकी प्रशासनिक क्षमता और नियत पर सवाल खड़े कर रही हैं. मैं और आजाद समाज पार्टी इस हृदय विदारक घटना में इस पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. इन दोनों को इंसाफ दिलाने के लिए इस घटना में संलिप्त सभी दोषी जीआरपी  पुलिस कर्मियों को तत्काल बर्खास्त करके जेल में डालिए ताकि आगे से ऐसा करने की किसी की हिम्मत न पड़े.