UP Board 10th Topper 2024: यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित होने के बाद जब टॉपर्स की लिस्ट आई तो सीतापुर की प्राची निगम ने राज्य में टॉप किया. लेकिन उनकी तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स गैंग उनके खिलाफ खड़ी हो गई और उसे जमकर ट्रोल किया गया. अब उसके समर्थन में विभिन्न राजनीतिक दल खड़े हो गए हैं.
मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा, 'प्राची बहन, पहले तो मैं आपको उत्तरप्रदेश बोर्ड में टॉप करने के लिए दिल से हार्दिक बधाई देता हूं. एक ओर जहाँ देश की बहने और बेटियाँ नाम रोशन कर रही हैं, खुद अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं वहाँ समाज के कुछ लोगों की तुच्छ मानसिकता देखते हुए बहुत दुःख होता है.'
उन्होंने अपने पोस्ट में बीबीसी द्वारा प्राची निगम का लिया गया इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'प्राची इस इंटरव्यू में आपकी बातें सुन कर आँख भर आयी है और ग़ुस्सा भी आ रहा है इन घटिया लोगों पर. लेकिन प्राची, आपने जिस तरह से इनका सामना किया और जैसे विजेता बनकर उभरी, आपको मेरा सलाम है.'
उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं- आकाश आनंद
बीएसपी नेता ने आगे लिखा, 'प्राची आपकी प्रतिभा को घटिया सोच वाले लोग कभी नहीं झुका सकते, अनेकों शुभकमनाओं के साथ आपके उज्ज्वल भविष्य की मैं दिल से कामना करता हूं.' गौरतलब है कि आकाश आनंद ने जो बीबीसी का वीडियो शेयर किया है उसमें प्राची निगम बोल रही हैं- 'मेरे दो नंबर और आ गए होते तो अच्छा होता.'
वह आगे कहती हैं कि मुझे अपने चेहरे पर उगे हुए लंबे बालों का अहसास पहली बार तब हुआ जब हाईस्कूल बोर्ड में टॉप करने के बाद उनकी तस्वीर सामने आई और ट्रोल करने वालों ने ही करवाया उन्हें यह अहसास कराया. बता दें कि प्राची निगम को ट्रोल किए जाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी उनसे बात की है और कहा कि घबराओ नहीं, अपने लक्ष्य की ओर देखो.