Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने पर आकाश आनंद ने कहा- 'बड़े नेता हैं, All the Best'
UP Lok Sabha Election 2024: नोएडा में आकाश आनंद (Akash Anand) ने मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने पर प्रतिक्रिया दी है.
![Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने पर आकाश आनंद ने कहा- 'बड़े नेता हैं, All the Best' Akash Anand react on Akhilesh Yadav contest elections from Kannauj says He is great leader all the best Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने पर आकाश आनंद ने कहा- 'बड़े नेता हैं, All the Best'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/3d6a1ae4c222cb3c91e36198d810e33d1714108041804899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि हमें नकारात्मक राजनीति खत्म करना है. यहां की जनता भाईचारा कायम करेगी. अब उनके नामांकन पर बीएसपी में मायावती के उतराधिकारी आकाश आनंद की प्रतिक्रिया आई है.
नोएडा में आकाश आनंद ने मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने पर कहा- 'मुझे पुरी उम्मीद है की इस बार बहुत अच्छा रिजल्ट आयेगा. अखिलेश यादव कहीं से लड सकते है मेरी तरफ से ऑल द बेस्ट. अखिलेश यादव अपने समाज के बहुत बडें नेता हैं.' जब उनसे चुनाव के बाद गठबंधन पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा- 'रिजल्ट आने के बाद पोस्ट पाल एलायंस पर बहन जी निर्णय लेगी. हमलोग पोस्ट पाल एलायंस पर बात करेंगें.'
मुझे यहां से आशीर्वाद मिलेगा- सपा प्रमुख
वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि मैं अभी नामांकन करके आ रहा हूं. पार्टी, नेता, कार्यकर्ता, और सभी की भावनाएं यह थी कि मुझे यहां से चुनाव लड़ना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि मुझे यहां से आशीर्वाद मिलेगा. उन्होंने सपा सरकार के दौरान हुए विकास के कामों को गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने पांडु नदी, काली नदी और ईशन नदी पर पुल बनाने का काम किया था. हमने रसूलाबाद में हवाई पट्टी बनवाई थी.
उन्होंने कहा कि जिस पर भाजपा की ओर से महज एक बार हवाई जहाज उतारा गया. सुरक्षा के लिहाज से गंगा पार हमने रनवे बनवाया था. उस पर भी भाजपा ने कोई काम नहीं किया. भाजपा के लोग टैक्स के नाम पर पैसा वसूल रहे हैं. देर से नाम घोषित करने और खुद चुनावी मैदान में उतरने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि हथौड़ा तब मारना चाहिए, जब लोहा गर्म हो और हमने वही काम किया.
सपा प्रमुख ने कहा कि सपा लोहिया और अम्बेडकर के विचारों को लेकर आगे चल रही है. जहां से हमारी शुरुआत हुई है. वहां से फिर से चुनाव लड़ने का सौभाग्य मिला है. यहां पर सपा सरकार में बहुत सारे काम हुए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)