(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: आतिशी को CM चुने जाने के फैसले पर आकाश आनंद बोले- 'दलित समाज के साथ धोखा, केजरीवाल का सवर्ण प्रेम जाहिर'
मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने बहुत चालाकी से ‘झाडू’ सिंबल लेकर दिल्ली के दलितों को ठगा है. आगामी चुनाव में दिल्ली के लोग इस ठगी का जवाब देंगे.
Delhi New CM: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर उनको अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफा देने पर बीएसपी चीफ मायावती के बाद अब उनके भतीजे आकाश आनंद ने प्रतिक्रिया दी है.
आकाश आनंद ने कहा, 'दिल्ली में आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले की वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है. साथ ही उनके आदेश पर आतिशी सिंह जी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. ये दिल्ली के दलित समाज के साथ धोखा है. इसे फैसले से एक बार फिर केजरीवाल जी का सवर्ण प्रेम जाहिर हो गया है.'
मायावती के भतीजे ने कहा, 'दिल्ली के दलित समाज को उम्मीद थी कि सीएम उनके समाज से होगा लेकिन केजरीवाल जी को मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और अब आतिशी सिंह जी पर भरोसा है पार्टी के दलित विधायकों पर नहीं. आम आदमी पार्टी ने बहुत चालाकी से ‘झाडू’ सिंबल लेकर दिल्ली के दलितों को ठगा है. आगामी चुनाव में दिल्ली के लोग इस ठगी का जवाब देंगे.'
UPSRTC संग सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, 21 सितंबर से इन बसों के टिकट भी होंगे ऑनलाइन बुक
आतिशी होंगी नई सीएम
दूसरी ओर इस इस्तीफे से पहले मुख्यमंत्री आवास पर आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें आतिशी मार्लेना का नाम केजरीवाल की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया गया था. इसके बाद सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री पद के लिए विधायकों ने आतिशी के नाम पर मुहर लगाई.
अब आतिशी शपथ ग्रहण करने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगी. मुख्यमंत्री पद के लिए चुने जाने के बाद आतिशी ने केजरीवाल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अगर वो किसी और पार्टी में होती, तो उन्हें चुनाव का टिकट भी नहीं मिल पाता, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने ना केवल उन्हें विधायक बनाया, बल्कि मंत्री और अब मुख्यमंत्री पद के लिए भी उनका नाम आगे किया.