Akash Anand News: लोकसभा चुनाव के बीच मायावती के भतीजे और बसपा के कोअर्डिनेटर आकाश आनंद का बड़ा बयान सामने आया है. ABP News से ख़ास बातचीत में आकाश आनंद ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर ज़ोरदार निशाना साथा और कहा अखिलेश यादव और कांग्रेस बीजेपी की बीटीम है. ये इंडिया नहीं इंडी अलायन्स है. मैं भी इसे इंडी अलायन्स कहता हूं. इसमें इंडिया का रिप्रजेंटेशन कहां हैं?. 


आकाश आनंद ने कहा, जब देश के सबसे बड़े प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर दो फीसद है तो आप कैसे उसे इंडिया अलाइंस कह सकते हैं. हमने पहले ही साफ कर दिया है कि हम ये चुनाव अकेले लड़ेंगे. इसके बाद जो नतीजे आएंगे उसके बाद हम सत्ता की चाबी लेने की कोशिश करेंगे. 


आकाश आनंद ने कहा, सपा गुंडा फसाद की पार्टी है. उन्होंने कहा, मेरा सपना बहन जी को प्रधानमंत्री बनाना है. सत्ता को पाने के लिए अपने लोगों की मदद करने के लिए अगर अलाइंस करना पड़ता है तो हमें नहीं लगता कि उसके लिए कोई मॉडल नहीं है. उसमें हम कंट्रोल में बैठेंगे और बहनजी अपनी शर्तों पर गठबंधन करेंगी. अपने हिसाब से सरकार चलाएंगी. 



चंद्रशेखर पर क्या बोले आकाश
मायावती के भतीजे ने कहा कि मैं बाबरी की बात करता हूं. वहीं चंद्रशेखर आजाद पर निशाना साधते हुए कहा, चंद्रशेखर गए थे इंडी अलाइंस में शामिल होने के लिए..आप सबके दरवाज़े खटखटाते रहे कि हमें एक सीट दे दीजिए. बहुजन समाज पार्टी ने अपने डंके की चोट पर चुनाव लड़ेगा है. अपनी शर्तों पर काम किया है. अगर कोई दो सीटों के लिए कंप्रोमाइज़ करने की बात कहेगा तो वो कैसे बहुजनों का नेता बनेगा. 


आकाश आनंद ने इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्होंने आज तक  मुसलमानों के लिए क्या किया? उन्होंने सिर्फ़ उनका वोट लिया लेकिन उनकी कभी आवाज नहीं उठाई. इंडिया गठबंधन से बहन जी का कोई मतलब नहीं है. बहन जी तय करेंगी कि किससे अलायन्स करें, किससे नहीं.


UP Politics: कैसी होगी नई BSP? क्या है आकाश आनंद का प्लान! पुराने नेताओं की होगी वापसी, बताई पूरी रणनीति