Lucknow News: उत्तर प्रदेश में पौधारोपण को लेकर कल 20 जुलाई को अभियान चलने वाला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी शुरुआत लखनऊ स्थित अकबरनगर से करेंगे. पिछले दिनों कुकरेल नदी को अतिक्रमण करके लोगों ने घर बनाया हुआ था. लोगों के अवैध घरों को जमींदोज कर अब योगी सरकार यहां वन क्षेत्र विकसित करने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 8:30 बजे यहां पहुंच कर पहला पौधा लगाएंगे. आपको बता दें कि यहां 25 एकड़ भूमि पर वन क्षेत्र विकसित हो रहा है . इस कार्यक्रम को लेकर,इसकी शुरुआत से लेकर इसकी समाप्ति तक अकबरनगर में यातायात बदला रहेगा.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 'एक पेड़ मां के नाम' लगाया जाएगा. इस अभियान के लिए नोडल मंत्री भी तैयार किए गए हैं, सीएम योगी के निर्देश पर सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने जनपदों में तैनात रहेंगे. 20 जुलाई (शनिवार) को आधे दिन सभी कार्यालय, विद्यालय व अन्य संस्थाएं केवल पौधरोपण कार्य में सहयोग देंगी.
इन क्षेत्रों में रहेगा रूट डायवर्जन
पॉलिटेक्निक चौराहे से अकबरनगर की तरफ आने वाले लोगों को अकबरनगर के पहले ही नीलगिरी या लेखराज चौराहे से मुड़कर आम्रपाली चौराहे होकर जाना पड़ेगा.समता मूलक चौराहे से सामान्य यातायात आर आर बंधा पुल होकर आगे नहीं जाएगा, यहां इस रूट पर आने वाले वाहन आर आर बांध तिराहे से पेपर मिल तिराहा होकर जा सकेंगे.बादशाह नगर से यातायात कुकरैल ओवर ब्रिज होकर नहीं जा सकेगा, यह लोग पीएसी मुख्यालय से सर्वोदय वन वे होते हुए जा सकेंगे.कल्याण अपार्टमेंट से आने वाले लोग कुकरैल ओवरब्रिज होकर नहीं जा सकेंगे, यह लोग सर्वोदय नगर चौराहा होकर जा सकेंगे.
वहीं आईटी की तरफ से पॉलिटेक्निक की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे. इस रूट पर आने वाले वाहन बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन तक आने के बाद बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन से बाएं कार्मल चौराहे से पीएससी मुख्य द्वार या वायरलेस चौराहे से होते हुए सर्वोदय नगर चौराहा होकर बंधा रोड के रास्ते शक्ति नगर ढाल होकर जा सकेंगे. इसके अलावा वाहन बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन से यू टर्न लेकर पेपर मिल से बाएं आर आर बंधा होकर भी अपने गंतव्य को जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Global IT Outage: लखनऊ एयरपोर्ट पर माइक्रोसॉफ्ट विंडोज आउटेज का असर, यात्रियों की मैनुअली की जा रही बोर्डिंग