Bike Thief Gang Caught: अकबरपुर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने एक बाइक चोर गैंग का खुलासा किया है. यह गैंग पिछले डेढ़ वर्षो में 150 से ज्यादा मोटर साइकिलें चोरी कर उन्हें बेंच चुका है. इस गिरोह के 3 सदस्य सुल्तानपुर जनपद के, दो अंबेडकरनगर के और एक प्रतापगढ़ का रहनेवाला है. इनमे से दो कबाड़ी का का काम करता है. जो चोरी की बाइक ये लोग नही बेच पाते थे उसे कबाड़ में कटवा देते थे. पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि वे 2021 से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
चोरी की गई बाइक बचते या फिर कटवाते थे
ये चोर चोरी की बाइक को कम कीमत पर ग्राहकों को बेच देते थे. यदि ग्राहक नहीं मिलते थे तो उन्हें कटवा कर कबाड़ में बेच देते थे. अब तक यह गैंग 150 से अधिक बाइक चोरी कर बेच या फिर कटवा चुका है. ये चोर पुलिस से बचने के लिए अकबरपुर से चोरी की गई बाइक सुल्तानपुर जिले में बेचते थे और सुल्तानपुर जिले से चोरी की गई बाईक को अकबरपुर में बेचते थे. पकड़े गए अभियुक्तों में से एक अभियुक्त अरिया बाजार में और एक प्रतापगढ़ में कबाड़ का काम करता है.
पुलिस ने गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 बाइक और दो कटी हुई बाईकों के इंजन बरामद किया है.
सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद अंबेडकर नगर और सुल्तानपुर से लगभग 2021 से इन लोगों के द्वारा 150 से अधिक बाइक चोरी की गई है. अगर कोई ग्राहक मिल जाता था तो उन्हें ये सस्ते दामों में बेच देते थे नहीं तो उन बाइकों को ये कटवाकर कबाड़ के माध्यम से भी उनका डिस्पोजल करते थे. उन्होंने बताया कि इनके बताए हुए स्थान पर दबिश दी गई जहां से तीन और अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है.
वहां से भी पांच चोरी की बाइक और दो मोटरसाइकिल के इंजन बरामद किए गए. सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
UP: यूपी की जेलों में बदला अंग्रेजों का कानून, 100 साल पुराने जेल के मैनुअल में किया गया बदलाव