हरिद्वार: हरिद्वार कुंभ मेला जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे ही सभी तेरह अखाड़ों द्वारा धर्मध्वजा नगर प्रवेश की तारीखों की घोषणा की जा रही है. आज वैष्णव संप्रदाय के तीन अखाड़े श्री पंच निर्मोही अखाड़ा, श्री पंच निर्वाणी अखाड़ा और दिगंबर अखाड़े द्वारा धर्मध्वजा और नगर प्रवेश की तारीखों का ऐलान किया गया.
अखाड़ों ने किया अपने कार्यक्रम का एलान
बैरागी अखाड़ों के संतों ने कुंभ मेले को लेकर अपने कार्यक्रम की भी घोषणा की. दिगंबर अखाड़े के श्री महंत किशन दास का कहना है कि वैष्णव संप्रदाय के तीनों बैरागी अखाड़ों द्वारा कुंभ मेले को लेकर अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. एक अप्रैल को चंडी पूजा की जाएगी और दो अप्रैल को धर्म ध्वजा स्थापित की जाएगी. उसके बाद 6 अप्रैल को नगर प्रवेश के साथ भव्य पेशवाई निकाली जाएगी.
विधिवत होती है शुरुआत
कुंभ मेला शुरू होने में अब कुछ ही समय शेष बचा है. सभी अखाड़ों द्वारा धर्मध्वजा और नगर प्रवेश की तारीखों का ऐलान किया जा रहा है. धर्मध्वजा और नगर प्रवेश के साथ ही सभी अखाड़े द्वारा कुंभ की विधिवत शुरुआत की जाती है, इसीलिए शुभ मुहूर्त को देखकर अखाड़ों द्वारा धर्मध्वजा और नगर प्रवेश की तारीखों का ऐलान किया जाता है.
ये भी पढ़ें.
माघ मेले में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं मौनी बाबा, 44 सालों से त्यागा है अन्न और नमक