हरिद्वार कुंभ की तैयारियों को लेकर महंत नरेंद्र गिरी ने जताई नाराजगी, बोले- प्रशासन जल्द पूरा करे काम
महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि हरिद्वार कुंभ मेले को शुरू होने में समय काफी कम रह गया है और हरिद्वार की जो स्थिति देखी जा रही है वो काफी चिंताजनक है. सड़कों में काफी गड्ढे हैं. सड़कों का निर्माण नहीं हो रहा है.
हरिद्वार: आगामी कुंभ मेला अब नजदीक आ चुका है. मगर कुंभ के कई कार्य अभी अधूरे पड़े हैं, जिसको उत्तराखंड सरकार और मेला प्रशासन जल्द पूरे करने के दावे कर रहा है. मगर दावों के बाद भी कार्य पूरे होते दिखाई नहीं दे रहे हैं. हाईवे हो या शहर की सड़कें सब गड्ढा सड़कों के नाम से जानी जा रही हैं. इसको लेकर अब अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी भी काफी नाराज नजर आ रहे हैं.
जल्द कार्यों को पूरा करने की मांग महंत नरेंद्र गिरि ने मेला प्रशासन और शासन से जल्द इन कार्यों को पूरा करने की मांग की है. शनिवार को सभी 13 अखाड़ों की अहम बैठक भी जूना अखाड़ा में आहूत की गई है. बैठक में प्रस्ताव लिए जाएंगे जिसे लेकर 22 नवंबर को देहरादून में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों की बैठक होगी.
जूना अखाड़े में होगी बैठक शनिवार को जूना अखाड़े में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की अहम बैठक है. बैठक में कुभ के कार्यों और मेला विस्तार, मेला सकुशल संपन्न कराने और कोविड 19 के प्रकोप को देखते सरकार की तरफ से जारी गाईडलाइन पर चर्चा होगी. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि कुंभ मेला कार्यों की प्रगति से संतुष्ट नहीं है. नरेंद्र गिरी का कहना है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद कि अहम बैठक जूना अखाड़ा में आहूत की गई है, इसमें सभी मुद्दे कुंभ मेले को लेकर ही रखे जाएंगे.
सड़कों का निर्माण नहीं हो रहा है महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि कुंभ मेले को शुरू होने में समय काफी कम रह गया है और हरिद्वार की जो स्थिति देखी जा रही है वो काफी चिंताजनक है. सड़कों में काफी गड्ढे हैं. सड़कों का निर्माण नहीं हो रहा है. बैठक में प्रस्ताव लाए जाएंगे कि सरकार और मेला प्रशासन जल्द से जल्द कार्य को पूरा करें और साथ ही मेले का कैसा विस्तार हो इस पर भी चर्चा की जाएगी. कोरोना महामारी से कैसे बचा जाए इसको लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी.
सीएम रावत के साथ होगी बैठक महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक के बाद 22 तारीख को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निवास पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक होगी. उन्होंने कहा कि ''मेला अधिकारी और प्रभारी मंत्री वार्ता करने आए थे उन्हें साफ शब्दों में कहा गया है कि जितना भी कार्य करना है उसे जल्द किया जाए, सड़कों की हालत को सही करें क्योंकि अभी तक मेले का कार्य संतोषजनक नहीं है.''
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि कुंभ मेला परंपराओं के अनुसार होता आया है अगर कोरोना महामारी ज्यादा फैलती है तो तत्काल एक बैठक कर निर्णय लिया जाएगा कि शाही स्नान में सिर्फ संत महात्मा ही स्नान करें और अगर वर्तमान जैसी स्थिति होती है तो मेला भव्य और दिव्य होगा सब लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे.
जल्दी ही सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह का कहना है कि हरिद्वार शहर में पहली बार अंडर ग्राउंड बिजली का कार्य चल रहा है और साथ ही गैस पाइपलाइन भी बिछाई जा रही है. इस वजह से इस तरह की दिक्कत आ रही है. सड़कों पर जगह-जगह खुदाई की गई है. कार्य प्रगति पर है. सभी कार्यों को समय से पूरा करा लिया जाएगा. मेला अधिकारी की तरफ से कार्यों को लेकर एक टीम का गठन भी किया गया है. टीम हरिद्वार की तमाम सड़कों का निरीक्षण कर रही है. जल्दी ही सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: