Agra News: ताजमहल में नमाज पढ़ने पर घमासान, वायरल वीडियो पर हिंदूवादी संगठन ने जताई आपत्ति, किया प्रदर्शन
Taj Mahal Namaz Row: ताजमहल के परिसर में नमाज पढ़े जाने के मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा ने नाराजगी दर्ज की है और एएसआई ऑफिस पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.
![Agra News: ताजमहल में नमाज पढ़ने पर घमासान, वायरल वीडियो पर हिंदूवादी संगठन ने जताई आपत्ति, किया प्रदर्शन Akhil Bharat Hindu Mahasabha protested at ASI office against Namaz was offered in Taj Mahal ANN Agra News: ताजमहल में नमाज पढ़ने पर घमासान, वायरल वीडियो पर हिंदूवादी संगठन ने जताई आपत्ति, किया प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/17/6d7c1781ff1269f9692f2eee5e6d2df61700221584188369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में ताजमहल परिसर में नमाज पढ़ते हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लेकर विरोध के सुर तेजी से उठने लगे हैं. अब हिंदूवादी संगठन अखिल भारत हिंदू महासभा ने एएसआई ऑफिस पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया है. फिलहाल आगरा में ताजमहल के परिसर के अंदर नमाज अदा करते शख्स का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठन में आक्रोश व्याप्त नजर आ रहा है.
जानकारी के अनुसार ताजमहल परिसर में नमाज पढ़ रहे शख्स को ताजमहल की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने पकड़ लिया था. उस व्यक्ति ने माफीनामा लिखकर दिया जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठन में आक्रोश व्याप्त हो गया और एएसआई ऑफिस पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. अखिल भारत हिंदू महासभा ने एएसआई पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है.
एएसआई पर पक्षपात का आरोप
अखिल भारत हिंदू महासभा का कहना है कि अगर हम ऐसा कुछ करें तो कार्यवाही हो जाती है और इन्हें छोड़ दिया जाता है. अखिल भारत हिंदू महासभा की प्रांत अध्यक्ष मीना दिवाकर का कहना है कि मुस्लिम समाज के लोगों को नमाज पढ़ने से नहीं रोका जाता है, जबकि कोई हिंदू अगर भगवा दुपट्टा भी डालकर ताजमहल में चला जाए तो उसका अपमान किया जाता है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाता है.
एएसआई से कार्यवाही की मांग
मीना दिवाकर ने आगे कहा कि मेरे ऊपर भी इस प्रकार के पांच मुकदमे हैं, हमारे साधु संत भी अगर ताजमहल पर आते हैं तो उन्हें रोक दिया जाता है, जबकि मुस्लिम लोगों को ताजमहल में नमाज पढ़ने पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि शुक्रवार को छोड़कर अन्य किसी दिन ताजमहल में नमाज नहीं पढ़ी जा सकती, तो फिर इन पर कार्यवाही क्यों नहीं होती है.
माफीनामे के बाद शख्स को छोड़ा गया
एएसआई अधीक्षक डॉ राजकुमार पटेल ने बताया कि ताजमहल परिसर में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर वहां तैनात कर्मियों ने उनसे पूछताछ की थी, जिस पर उस व्यक्ति ने माफी नामा लिख कर दिया था और उसे छोड़ दिया गया, कभी-कभी यह हो जाता है. इस तरह की गतिविधि करने वाले लोग विरोध करते हैं तो हम पुलिस प्रशासन की सहायता लेते हैं, जिसमें हम तहरीर देकर मुकदमा भी करा देते हैं.
यह भी पढ़ेंः
UP News: यूपी में प्राइमरी टीचर की होगी ऑनलाइन अटेंडेंस, 20 नवंबर से लागू होगी व्यवस्था
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)