मेरठ. अखिल भारत हिंदू महासभा के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. आरोप है कि एक महिला ने फोन कर उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी है. आरोपी ने अशोक शर्मा को महात्मा गांधी जी के खिलाफ काम करने पर चेताया है. धमकी मिलने के बाद अशोक शर्मा ने ब्रह्मपुरी थाने में इसकी शिकायत दी है. पुलिस फिलहाल इसे संदिग्ध मानकर जांच कर रही है.


धमकी भरे कॉल में क्या कहा?
अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि शनिवार दोपहर अनजान नंबर से अशोक शर्मा को फोन आया था. कॉल करने वाले ने कहा था कि तुम गांधीजी के विरुद्ध कार्य करते हो, ऐसा करना बंद कर दो. अभिषेक ने बताया कि कॉलर ने अशोक शर्मा को जान से मारने की धमकी भी दी.


कथित धमकी के बाद रविवार सुबह अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और पुलिस से इसकी शिकायत की. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें:



मेरठ: अश्लील मैसेज भेजने वाले शख्स को महिला ने सिखाया सबक, घर बुलाकर की चप्पल से पिटाई


सहारनपुर: लॉकडाउन ने किया हास्य कलाकार का बुरा हाल, घर चलाने के लिए बेच रहे खाना