Sanatan Board: सनातन बोर्ड के गठन की मांग देश के साधु-संतों द्वारा लगातार की जा रही है. कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर (Devkinandan Thakur) ने सनातन बोर्ड (Sanatan Board) के गठन की मांग को लेकर बीते दिनों दिल्ली में धर्म संसद (Dharm Sansad) का आयोजन किया था. इस धर्म संसद में देश भर के साधु संत और महात्मा जमा हुए थे, सभी ने मंच के माध्यम से सनातन बोर्ड के गठन की मांग बुलंद किया था. अब सनातन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से लगने वाले महाकुंभ मेले (Mahakumbha 2025) में सनातन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर धर्म संसद प्रस्तावित है. महाकुंभ मेले में अब 27 जनवरी को धर्म संसद होगी. धर्म संसद की तारीख में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने बदलाव किया है. पहले 26 जनवरी को महाकुंभ में धर्म संसद का ऐलान किया गया था. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने यह ऐलान किया है.
सनातन बोर्ड के लिए विधेयक पारित करेगी सरकार
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा, अब 27 जनवरी 2025 को महाकुंभ में धर्म संसद होगी, जिसमें सनातन बोर्ड गठित करने को लेकर चर्चा होगी. सनातन बोर्ड का बाइलाज भी संत लिखेंगे. सभी तेरह अखाड़े के महामंडलेश्वर, आचार्य महामंडलेश्वर को जगह दिए जाने की मांग. कहा है कि सनातन बोर्ड का अध्यक्ष भी अखाड़े से ही होगा. सरकार सनातन बोर्ड गठित करने के लिए विधेयक पारित करेगी.
लेकिन सनातन बोर्ड का गठन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने किया. धर्म संसद में देशभर के संत महात्माओं को आमंत्रित किया जाएगा. प्रेस वार्ता कर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने बदलाव की जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आवाहन अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 अरुण गिरी महाराज,अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत दुर्गादास भी मौजूद रहे.
ये भी पढे़ं: 'मैं स्वयं कृष्ण भक्त हूं और इस्कॉन की अनुयायी हूं' बांग्लादेश हिंसा पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का बयान