Ghazipur News: उत्तर प्रदेश (UP) के गाजीपुर के लंका मैदान में तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान सभा का 25वां राज्य सम्मेलन चल रहा है. सभा के महासचिव अतुल अंजान (Atul Anjan) ने सम्मेलन के अंतिम दिन राजनीतिक मुद्दों, धर्मांतरण और अंसारी बंधुओं पर बात की. उन्होंने बताया कि यह क्रांतिकारी धरती है. स्वामी सहजानंद सरस्वती ने भारत में आजादी की लड़ाई में किसानों को संगठित करने का काम किया. उनके संगठन करने के चलते ही अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना हुई.


अतुल अंजान ने कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा की आजादी की लड़ाई में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसने अंग्रेज सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया था. गाजीपुर की धरती ऐतिहासिक धरती है. भले ही हम उन्हें 1947 में आजाद हुए हो लेकिन गाजीपुर और बलिया के धरती 1942 में ही आजाद हो गई थी. उन्होंने बताया कि आज किसानों के साथ ही बाजार और छोटी नौकरी मिट्टी में मिल गई. मजदूरों की स्थिति तबाही के कगार पर है. लोग नौकरी के सिलसिले में बड़े शहरों में जाते थे, अब वहां भी नौकरी बंद हो गई है.


मोदी सरकार पर अतुल अंजान ने बोला हमला


अंजान ने आगे कहा कि मोदी सरकार 10 साल पूरे करने जा रही है तो 20 करोड़ लोगों को रोजगार मिलनी चाहिए थी लेकिन 20 करोड़ लोग काम से हटा दिए गए. जिले का उद्योग शून्य है. यहां पर चीनी मील और कटाई मील थी जो सरकार की गलत नीतियों के चलते बंद कर दी गई. पिछले दिनों सरकार की ओर से दलहनी फसलों के एमएसपी बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि कृषि की जो कमेटी है, वह भी एक धोखा है.


मोबाइल पर चल रहा गंदा काम- अंजान


धर्मांतरण को लेकर अंजान ने कहा कि देश के अंदर जितना गंदा काम हो रहा है, वह पिछले 10 साल से टेलीविजन चैनल और मोबाइल पर चल रहा है. नंगी तस्वीरों का दौर चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय संस्कृति की रक्षा कर रहे हैं. मोबाइल पर नौजवानों को बता जा रहा है कि लिंग के लंबाई कैसे बढ़ती है. बेकारी कैसे दूर होगी इसका प्रचार नहीं हो रहा है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की जगह पर बेटी पटाओ बोला जा रहा है.


'गुंडों और बदमाशों को अपना वोट मत दीजिए'


वहीं अंसारी बंधुओं पर बोलते हुए अतुल अंजान ने कहा कि गुंडा है तो कोर्ट का काम है तय करें, लेकिन उससे ज्यादा गुनाहगार देश की जनता है जो गुंडे-बलात्कारी को वोट देकर पार्लियामेंट में भेजती है, जो 20 सालों से पार्लियामेंट के मेंबर हैं. यह सभी लोग समाज के सबसे बड़े कातिल हैं. इन कातिलों से बचने के लिए जनता को जागरूक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अपना वोट कुएं, नाली और गटर में डाल दीजिए लेकिन गुंडों और बदमाशों को अपना वोट मत दीजिए.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: महिला पहलवानों के आरोपों के बीच बृजभूषण शरण सिंह ने कर दिया ऐसा एलान, विपक्षियों की बढ़ेगी परेशानी