Akhilesh Yadav Attack ON BJP: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश में संचालित एंबुलेंस सेवा 108 के चालकों (108 Ambulance) को सरकार के अहंकार और अन्याय का शिकार करार देते हुए रविवार को कहा कि इनमें से तमाम लोगों की नौकरी जाने से उनके परिवार दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि एंबुलेंस चालकों को सरकार के अहंकार और अन्याय की वजह से अपने जीवन में तकलीफें झेलनी पड़ रही हैं. तमाम चालकों की नौकरी जाने से उनके परिवार दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं, जनहित में नई एंबुलेंस की खरीद के साथ चालकों की भी भर्ती होनी चाहिए.


अखिलेश यादव ने लगाया ये आरोप


गौरतलब है कि प्रदेश की 108 एंबुलेंस सेवा के 570 चालकों को जुलाई 2021 में अनुशासनहीनता और गलत तरीके से हड़ताल करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया था. उसके बाद से अब तक करीब 9000 एंबुलेंस चालकों को अलग-अलग आरोपों में बर्खास्त किया जा चुका है. सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा के पीछे बीजेपी सरकार की अकर्मण्यता और पूंजीपरस्त नीतियां भी है.


Chardham Yatra 2022: चारधाम यात्रा में अबतक 39 लोगों की मौत, सरकार ने बताई ये वजह


बीजेपी को आड़े हाथों लिया


अखिलेस यादव ने कहा कि, ‘‘सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्था और असुविधाएं हैं. वहां चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की भी कमी है. दूसरी ओर निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स की संख्या में रोज-ब-रोज बढ़ोतरी हो रही है. बीजेपी की पूंजीपरस्त मानसिकता के चलते गरीब आदमी की कहीं पूछ नहीं है. सरकार सम्पन्न लोगों की जिंदगी खुशहाल बनाने के सभी इंतजाम करने में ही लगी है.’’ 


ये भी पढें- 


Azam Khan News: आजम खान के लिए मुसीबत बना 2014 में दिया बयान, अब सुल्तानपुर कोर्ट ने जारी किया नोटिस