UP News: कांग्रेस (Congress) महासचिव और यूपी कांग्रेस (UP Congress) की प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) ने कांग्रेस अधिवेशन के दौरान बीजेपी (BJP) के खिलाफ विपक्षी दलों को संदेश दिया था. जिससे यूपी में बीजेपी (UP BJP) के विरोधी दलों के लिए बड़ा संदेश गया है. इसका असर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की तस्वीरों में दिख रहा है.
कांग्रेस महासचिव ने बीजेपी के खिलाफ लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकता का सीधा संदेश दिया था. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों को बीजेपी की विरोधी सभी पार्टियों से एकजुट होकर लड़ने की उम्मीद है. प्रियंका गांधी ने कहा, “चुनाव में एक साल बचे हैं, जितनी पार्टियां हैं, जिनकी विचारधारा इनसे बीजेपी विपरीत है, उनसे उम्मीद है कि एकजुट होकर लड़े, लेकिन सबसे ज्यादा उम्मीद कांग्रेस से है.”
इस वजह से हो रही चर्चा
प्रियंका गांधी का ये बयान खास तौर पर यूपी में बीजेपी के खिलाफ बसपा और सपा के लिए माना गया. इसके बाद बीते दिनों कांग्रेस नेता के बयान पर जमकर चर्चा हुई. लेकिन अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के जन्मदिन की तस्वीरें कुछ ऐसा ही संदेश दे रही है. उन्होंने बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एक मंच पर लाने का प्रयास किया. उन्होंने विपक्षी पार्टियों के नेताओं को 2024 के लिए अपना फॉर्मूला समझाया है.
लेकिन इस बीच तस्वीरों ने प्रियंका गांधी के संदेश को और मजबूती दे रही है. ये तस्वीरें अखिलेश यादव ने खुद भी शेयर की है. जिसमें एमके स्टालिन के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, डीएमके सांसद टीआर बालू, नेशनल कॉफ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला और डीएमके के कई और बड़े नेता दिख रहे हैं. ऐसे में अटकलें चल रही हैं कि क्या फिर से अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव से पहले किसी अन्य दल के साथ गठबंधन करने का विचार कर रहे हैं.