आज नहीं तो कल, सीएम योगी आदित्यनाथ छोड़ देंगे बीजेपी! अखिलेश यादव के दावे से मची हलचल
UP Politics: अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी बुलडोजर चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड़े. उन्होंने सीएम आवास के निर्माण और नक्शे पर भी सवाल किया.
UP Politics: उत्तर प्रदेश की सियासत में कब क्या हो जाए और कौन क्या दावा कर दे, इसको लकेर सदैव अनिश्चितता रहती है. अब कुछ ऐसा ही सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर भी दावा किया गया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलडोजर मामले पर मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल सीएम को अपनी पार्टी बनानी पड़ेगी.
बता दें सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (2 अगस्त) को अपराधों के आरोपी व्यक्तियों के घरों या संपत्तियों को ध्वस्त करने की बढ़ती प्रवृत्ति की आलोचना करते हुए इसे "बुलडोजर न्याय" का मामला बताया. न्यायालय ने कहा था कि वह इस मुद्दे के समाधान के लिए दिशा-निर्देश जारी करेगा. वहीं बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग जारी है.
अखिलेश ने कही ये बात
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा है कि अगर आप और आपका बुलडोजर इतनी ही सफल है तो अलग पार्टी बनाकर बुलडोजर चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड़ जाइए. आपका भ्रम भी टूट जाएगा और घमंड भी. वैसे भी आपके जो हालात हैं, उसमें आप भाजपा में होते हुए भी नहीं के बराबर ही है. अलग पार्टी तो आपको आज नहीं तो कल बनानी ही पड़ेगी. सपा अध्यक्ष ने यह भी कहा था कि साल 2027 में सरकार बदलेगी तो बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ होगा.
अगर आप और आपका बुलडोज़र इतना ही सफल है तो अलग पार्टी बनाकर ‘बुलडोज़र’ चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड़ जाइए। आपका भ्रम भी टूट जाएगा और घमंड भी। वैसे भी आपके जो हालात हैं, उसमें आप भाजपा में होते हुए भी ‘नहीं’ के बराबर ही हैं, अलग पार्टी तो आपको आज नहीं तो कल बनानी ही पड़ेगी।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 4, 2024
सीएम आवास को लेकर क्या बोले अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि अगर नक्शा ही सवाल है तो सरकार ये बताए कि क्या मुख्यमंत्री आवास का नक्शा पास है और कब पास हुआ था. ये भी बता दें या कागज दिखा दें. इसका मतलब ये हुआ कि आपने जानबूझकर किया है. जिन्हें आपको नीचा दिखाना था और आपकी सरकार के अहंकार पर आपने जानबूझकर बुलडोजर चलाए हैं.
वहीं उन्होंने सीएम के डीएनए वाले बयान को लेकर कहा कि किसी को बोलने से पहले कि समाजवादियों के डीएनए में क्या है, कम से कम डीएनए का फुल फॉर्म तो बता दें. जहां तक बुलडोजर का सवाल है तो कैसा न्यायालय का बुलडोजर चला कि अब बुलडोजर नहीं चल सकता है. जो लोग बुलडोजर लेकर डराते थे, जगह-जगह लोगों के घर गिरा देते थे तो क्या नक्शा मांगते थे.
ये भी पढ़ें: Kanpur News: कानपुर में लगने जा रहा 4G पोस्टपेड स्मार्ट मीटर, रीडिंग के हिसाब से सभी को देना होगा बिजली बिल