'EVM की जिद के पीछे वजह क्या है...', एलन मस्क के बाद अखिलेश यादव ने भी उठाए सवाल
UP News: भारत में हुए लोकसभा चुनाव के बाद दुनिया के सबसे रईसों में शुमार और टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाया है. जिस पर देश-प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है.
!['EVM की जिद के पीछे वजह क्या है...', एलन मस्क के बाद अखिलेश यादव ने भी उठाए सवाल Akhilesh Yadav After Elon Musk EVM raised questions said Its use should be stopped 'EVM की जिद के पीछे वजह क्या है...', एलन मस्क के बाद अखिलेश यादव ने भी उठाए सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/abcb09b2393c82dd85b99305ee8d45881718535083721487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट जारी होने के बाद एक बार फिर ईवीएम को लेकर सवाल उठ रहे है. विपक्ष ईवीएम को लेकर हमेशा से आवाज उठाते आ रहा है और बैलेट पेपर पर मतदान करने की मांग करते रहा है. इस बार विपक्ष के नेताओं के साथ-साथ दुनिया के सबसे रईसों में शुमार और टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़े कर दिए है.
एलन मस्क के इस पोस्ट के आते ही विपक्ष के नेता भी ईवीएम को लेकर सवाल खड़ा करने लगे. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ईवीएम को लेकर सवाल खड़ा किए. उन्होंने यह भी कहा कि हम आगामी चुनाव में बैलेट पेपर से कराने की मांग को हम फिर से दोहराते है.
क्या बोले अखिलेश यादव
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "टेक्नॉलजी समस्याओं को दूर करने के लिए होती है, अगर वही मुश्किलों की वजह बन जाए, तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए. आज जब विश्व के कई चुनावों में EVM को लेकर गड़बड़ी की आशंका जाहिर की जा रही है और दुनिया के जाने-माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स ईवीएम में हेराफेरी के खतरे की ओर खुलेआम लिख रहे हैं, तो फिर ईवीएम के इस्तेमाल की ज़िद के पीछे की वजह क्या है, ये बात भाजपाई साफ़ करें.आगामी सभी चुनाव बैलेट पेपर (मतपत्र) से कराने की अपनी मांग को हम फिर दोहराते हैं."
एलन मस्क ने क्या कहा था
एलन मस्क ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए एक पोस्ट में लिखा था कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर दिया जाना चाहिए. क्योंकि मानव या एआई द्वारा इसे आसानी से हैक किया जा सकता है. एलोन मस्क का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. कई विपक्षी दलों के नेताओं की इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया आ रही है.
ये भी पढ़ें: Eid-al-Adha 2024: मेरठ में ईद-उल-अजहा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ होगा एक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)