Lok Sabha Election 2024: राजस्थान, मध्य प्रदेश, और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद इंडिया गठबंधन को जबरदस्त झटका मिला है. जहां एक ओर बीजेपी के हौसले बुलंद हो गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन की रणनीति को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. खासतौर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच रिश्तों में आई तल्खी के बाद तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है कि अब आगे की रणनीति क्या होगी. इस बीच सपा के सहयोगी महान दल के मुखिया केशव देव मौर्य ने अखिलेश यादव को बड़ी सलाह दे डाली है. जिसने सियासी हलचल बढ़ा दी है. 


सपा के सहयोगी महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने अखिलेश यादव को सलाह दी है कि वो एक महीने के अंदर सारी स्थिति का साफ करे या फिर इंडिया गठबंधन से अलग हो जाए नहीं तो 2024 में इसका असर देखने को मिल सकता है. केशव देव मौर्य ने कहा "समाजवादी पार्टी एक महीने के भीतर सीटों का बंटवारा करके सारे विवाद को समाप्त करें या I.N.D.I.A गठबंधन से अलग होकर चुनाव की तैयारी में जुटे, वरना टांय-टांय फिस". 


केशवदेव मौर्य के बयान से सियासी हलचल
केशव देव मौर्य का ये बयान ऐसे में और अहम हो जाता है जब विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद इंडिया गठबंधन का अगला कदम क्या होगा, इसकी तस्वीर अभी तक साफ नही हो पा रही है,  गठबंधन के लिए न तो अब तक संयोजक का नाम तय हो पाया है और न ही सीटों के बंटवारे को लेकर कोई बात हुई है. यही नहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार और टीएमसी नेता ममता बनर्जी भी इसे लेकर सवाल उठा चुकी हैं. गठबंधन की मुश्किलें यहीं कम नहीं होती. इसके सदस्यों में अभी तक समन्वय भी नहीं बन पा रहा है. 


चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई थी, लेकिन अखिलेश यादव, ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने दूसरे कार्यक्रम तय होने का हवाला देकर आने से इनकार कर दिया. इधर बीजेपी नए जोश के साथ चुनाव की तैयारियों में इंडिया गठबंधन से कहीं ज्यादा आगे दिख रही है. 


UP Politics: मायावती को मिला अखिलेश यादव के सहयोगी का समर्थन, BJP को दी चेतावनी, कहा- 'भयंकर परिणाम भुगतना पड़ेगा'