UP Politics: अखिलेश यादव का निकाय चुनाव की हार पर फिर छलका दर्द, बोले- 'बीजेपी ने खुला नंगा...'
UP Nikay Chunav 2023: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने निकाय चुनाव में हार के बाद बीजेपी (BJP) विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
![UP Politics: अखिलेश यादव का निकाय चुनाव की हार पर फिर छलका दर्द, बोले- 'बीजेपी ने खुला नंगा...' Akhilesh Yadav Allegation on Kannauj BJP MLA of Fake Voting in UP Nikay Chunav and Mayor Elections UP Politics: अखिलेश यादव का निकाय चुनाव की हार पर फिर छलका दर्द, बोले- 'बीजेपी ने खुला नंगा...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/17/8bd48d15d6a0c157737df1767025c0da1684284888379369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों सम्पन्न नगरीय निकाय चुनावों में धांधली का आरोप लगा रहे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इन चुनावों में बड़े पैमाने पर फर्जी आधार कार्ड (Aadhaar Card) से वोट डाले जाने का इल्जाम लगाया और कहा कि जब वोट नकली हैं तो बीजेपी (BJP) की जीत भी 'नकली' है.
अखिलेश यादव ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में राज्य की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, ‘‘निकाय चुनाव में बीजेपी ने खुला नंगा नाच कर जीत हासिल की है. नगर पालिका चुनाव में फर्जी आधार कार्ड से वोट डाले गए.'' सपा प्रमुख ने कहा, ''जब आधार कार्ड नकली, वोट भी नकली तो बीजेपी की जीत भी नकली है.''
बीजेपी के महिला विधायक पर आरोप
सपा प्रमुख ने किसी का नाम लिये बगैर आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी बीजेपी नेताओं के इशारे पर काम कर रहे थे और कन्नौज में बीजेपी की एक महिला विधायक पोलिंग बूथों पर जाकर फर्जी वोटिंग करा रही थी. उन्होंने दावा किया कि यहां पर हजारों फर्जी आधार कार्ड प्राप्त हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को अचानक कन्नौज जिले के तालग्राम कस्बे पहुंचे और तालग्राम नगर पंचायत से चुनाव जीते सपा प्रत्याशी मोहसिन खान को जीत पर बधाई दी.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिये जनता को तैयार रहना होगा. हाल के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बारे में पूछे गए एक सवाल पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में जनता की जीत हुई है. बीजेपी हमेशा नफरत की राजनीति करती है जिसे जनता ने हराया है. जनता ने महंगाई के खिलाफ वोट दिया है.
बता दें कि बीते 13 मई को यूपी निकाय चुनाव का रिजल्ट आया था. इस निकाय चुनाव में मेयर की सभी सीटों पर सपा को हार का सामना करना पड़ा था. जबकि दूसरी ओर बीजेपी ने मेयर की सभी सीटों पर जीत दर्ज की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)