UP News: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार पर असंवैधानिक तरीके से सम्पत्तियों को ध्वस्त करने में सत्ता की ताकत का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. मंगलवार को सपा मुख्यालय से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘बीजेपी सरकार सत्ता की ताकत का प्रयोग जनता की सेवा करने के बजाय असंवैधानिक तरीके से सम्पत्तियों को ध्वस्त करने में कर रही है.’’
उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश में भी गैर कानूनी कार्यवाही पर रोक लगनी चाहिए. समाजवादी पार्टी जनहित में आवाज उठाती रहेगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बीजेपीअपने मातृ संगठन आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) का एजेण्डा लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है और बीजेपीराज में समाज में सौहार्द के बजाय वैमनस्य बढ़ा है.’’
अखिलेश यादव ने लगाया ये बड़ा आरोप
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया, ‘‘बीजेपीसरकार अत्याचार की पराकाष्ठा पार कर रही है, बिना नोटिस घर उजाड़े जा रहे हैं, जनसामान्य को फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है और जनता को तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है." सपा प्रमुख यादव ने दावा किया, ‘‘बीजेपीसरकार के दो ही काम हैं, एक जनता का बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाना और दूसरा नफरत तथा अफवाहों के सहारे समाज को बांटना.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपीराज में समाज का हर वर्ग कराह रहा है. बीजेपीसरकार ने शिक्षा-स्वास्थ्य सेवाओं को तिलांजलि दे दी गई है. राज्य की जनता भीषण गर्मी से बिजली कटौती से त्राहि-त्राहि करने लगी है."
ये भी पढ़ें-
Loudspeaker Row: सीएम योगी के निर्देश का असर, प्रयागराज की जामा मस्जिद से हटाए गए 4 लाउडस्पीकर