Akhilesh Yadav on Andhra Pradesh Politics: समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव इस समय बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं. इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आंध्र प्रदेश के विपक्ष को लेकर चिंता जताई है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी जब तोड़फोड़ के मामले में अपने दल को नहीं छोड़ती है तो वो भला अपने सहयोगी दलों को क्या छोड़ेगी.


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-"भाजपा की नकारात्मक राजनीति से उनके अपने दल के अलावा वो भी प्रभावित हो रहे हैं जो उन्हें सहयोग दे रहे हैं. आंध्र प्रदेश में  भाजपा अपने समर्थनवाली सरकार को विपक्ष के खिलाफ, वो सब गलत करना सिखा रही है जो वो दूसरे राज्यों में करती है. आंध्र प्रदेश में जिस प्रकार विपक्ष के कार्यकर्ताओं और नेताओं को लक्षित करके उनके जान-माल से लेकर मान तक को हानि पहुँचायी जा रही है, विपक्षियों पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं, ये सब भाजपाई साजिशें बहुत दिनों तक कामयाब नहीं होंगी. भाजपा जब तोड़फोड़ के मामले में अपने दल को नहीं छोड़ती है तो वो भला अपने सहयोगी दलों को क्या छोड़ेगी, समझदार लोग समय रहते इनका साथ छोड़ दें, इसी में समझदारी है. देश का हित सत्ता के हित से बड़ा होता है."






वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि हम तो कह रहे हैं आंध्र और बिहार को और पैकेज दो, कम से कम सरकार तो आपकी चलेगी लेकिन और स्टेट के साथ भेदभाव तो नहीं हो. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी सरकार ने दस साल में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ायी है. जनता का शोषण किया है, यह बजट नहीं चपत है. इस बजट ने लोगों को चपत लगा दिया. बजट से उत्तर प्रदेश की जनता निराश है. डबल इंजन की सरकार से उत्तर प्रदेश की आस पूरी नहीं हुई.


प्रेमी ने की थी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या, खौफनाक प्लान सुनकर पुलिस भी रह गई दंग