UP Politics: उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का गुरुवार को अंतिम दिन है. इसके बाद यात्रा हरियाणा (Haryana) में प्रवेश कर जाएगी. लेकिन इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akilesh Yadav) और जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने यात्रा से दूरी बनाए रखी. हालांकि उन्होंने यात्रा के लिए शुभकामनाएं भेजी थीं. वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस (Congress) को अब अखिलेश यादव के पुराने साथी का समर्थन मिल गया है. 


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा यूपी में चल रही है. बुधवार को इस यात्रा का यूपी में अंतिम दिन है. लेकिन इससे पहले कांग्रेस और राहुल गांधी को राज्य में एक और नेता का समर्थन मिल गया है. महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने अब भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का एलान किया है. वे गुरुवार को कैराना स्थित ऊंचा गांव में यात्रा शामिल होंगे. हालांकि उनका ये फैसला ऐसे वक्त में आया है, यूपी में नए गठबंधन को लेकर कई अटकलें चल रही हैं.


UP Politics: 'नीतीश और तेजस्वी सरकार ने पिछड़े वर्गों का आरक्षण समाप्त कर चुनाव कराया', भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान


कब शुरू हुई थी खटपट?
खास बात ये है कि केशव देव मौर्य पहले सपा गठबंधन के साथ थे. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले इनका सपा और आरएलडी के साथ गठबंधन हुआ था. लेकिन विधानसभा चुनाव में हार के बाद दोनों पार्टियों में खटपट बढ़ी और जिसके बाद केशव देव मौर्य ने सपा गठबंधन से अलग होने का एलान कर दिया था. जिसके बाद फॉर्च्यूनर गाड़ी को लेकर विवाद हुआ था.


ये विवाद यूपी एमएलसी चुनाव में केशव देव मौर्य को सीट नहीं मिलने के बाद और बढ़ गया. जिसमें कहा गया कि ये गाड़ी सपा ने चुनाव के दौरान उन्हें दी थी. जिसको गठबंधन तोड़ने के बाद वापस ले लिया था. विवाद इतना बढ़ा की महान दल प्रमुख ने अखिलेश यादव के खिलाफ खुलकर बयान दिया था. इसके बाद ही ये मामला मीडिया में आया था.