UP News: अखिलेश यादव और आजम खान ने लोकसभा से दिया इस्तीफा
UP News: सपा नेता अखिलेश यादव और आजम खान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. दोनों नेता विधानसभा चुनाव में अलग-अलग सीटों से जीते हैं.
Samajwadi Party News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और सपा नेता आजम खान (Azam Khan) ने सोमवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
बता दें 10 मार्च को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुने गए हैं. वहीं आजम खान, रामपुर खास सीट से चुनाव जीते हैं. अखिलेश यादव फिलहाल आजमगढ़ से सांसद हैं. इसके अलावा आजम खान, रामपुर से लोकसभा सांसद हैं.
अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा. अखिलेश यादव जब लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए जा रहे थे तो उनके साथ सपा के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव भी मौजूद थे.
करहल से जीते अखिलेश यादव
बता दें अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़े थे और उन्होंने करहल सीट से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता एसपी सिंह बधेल को 67,504 वोटों से हराया था.
वहीं आजम खान फिलहाल अलग-अलग मामलों में गिरफ्तारी के बाद जेल में ही हैं. उन्होंने अपना चुनाव जेल से लड़ा था.
इस चुनाव में सपा ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल के साथ मिल कर चुनाव लड़ा था. 403 सीटों में से सपा ने 111, सुभासपा ने 6 और रालोद ने 8 पर जीत दर्ज की थी. वोट पर्सेंटेज की बात करें तो सपा के हिस्से में 32.6 मत आए थे.
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में 255 सीटें हासिल की है. वहीं उसके सहयोगी अपना दल को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटें मिली हैं.
यह भी पढ़ें:
UP News: पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम बढ़ने पर जया बच्चन बोलीं- अखिलेश यादव ने चेताया था लेकिन...