UP Politics: अखिलेश यादव और ब्रजेश पाठक में चले जुबानी तीर, डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी के बयान पर दी प्रतिक्रिया
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने कहा है कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीएसपी (BSP) की सरकारों में जो काम प्रदेश में नहीं हो सके वो अब हो रहा है.
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने गुरुवार बाराबंकी (Barabanki) पहुंचे. उन्होंने यहां जिला बीजेपी (ऱझ) कार्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में ब्रजेश पाठक ने जिले के सभी बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों से 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया.
डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा और बसपा की सरकारों में जो काम प्रदेश में नहीं हो सके, वह सभी काम केंद्र की नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के नेतृत्व में हो रहे हैं. हमें यह संदेश जन-जन तक पहुंचाना है. इस दौरान ब्रजेश पाठक ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है.
सपा प्रमुख को जवाब
ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने ब्रजेश पाठक को बीमार बताया था. ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा और अखिलेश यादव पूरी तरह से डीरेल्ड हैं. अखिलेश यादव कब क्या कहेंगे, उनका अपनी भाषा से पूरी तरह से नियंत्रण खो चुका है. उन्हीं की तरह ही समाजवादी पुत्र भी दिग्भ्रमित हैं.
वहीं ब्रजेश पाठक ने अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा मुस्लिमों, सिख, ईसाई, दलित और आदिवासियों पर दिए बयान को गलत और दुखद बताया. उन्होंने कहा कि विदेशी धरती पर जाकर किसी को भी इस तरह से भारत का अपमान नहीं करना चाहिए. इस तरह के बयान को कोई भी भारतवासी स्वीकार नहीं करेगा.
उन्होंने ने कहा स्वास्थ्य के साथ ही सभी विकास योजनाएं समय से पूरी कराई जाएंगी. इसके अलावा जिले में हाईवे पर स्थित अस्पताल की समीक्षा की है. आने वाले समय में वहां सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में सरकार मेडिकल कॉलेज बना रही है. जिन 14 जिलों में अभी काम नहीं शुरू हुआ है. वहां भी जल्द ही मेडिकल कॉलेज बनाने की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी.