(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: अखिलेश-डिंपल ने डायल 112 की महिलाओं के साथ मनाई दिवाली, बोले- सपा बनेगी इनकी आवाज
Diwali 2023: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बार डायल 112 की कर्मचारियों के साथ अपने घर पर दिवाली मनाई, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की हैं.
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कई दिनों से हड़ताल पर बैठी डायल 112 (Dial 112) की महिला कर्मचारियों के साथ दिवाली (Diwali 2023) मनाई और योगी सरकार पर निशाना साधा. सपा अध्यक्ष ने इस दौरान महिला कर्मचारियों का साथ देने की बात कही और कहा कि सपा इन महिला कर्मचारियों की आवाज बनेगी. यही नहीं दीपोत्सव से लेकर शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर भी सरकार को घेरा.
पिछले कई दिनों से वेतन में बढ़ोतरी और ज्वाइनिंग लेटर की मांग को लेकर धरने पर बैठी डायल 112 की महिला कर्मचारियों ने रविवार को मांग पूरी हुए बिना ही धरना खत्म कर दिया. इसके बाद ये महिला कर्मचारी यहां से अखिलेश यादव के आवास पर पहुंची, जहां उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव के साथ दीपावली का त्योहार मनाया.
‘डायल 100’ की लड़कियों के साथ मनाई दिवाली
अखिलेश यादव ने इस दिवाली उत्सव की तस्वीरें भी शेयर की हैं और लिखा, "इस बार हमने अपने घर पर ‘डायल 100’ की संघर्षरत बहनों के साथ, एक परिवार की तरह दीवाली मनाई और उन्हें आश्वस्त किया कि सपा ‘डायल 100’ की बहनों के संघर्ष की आवाज़ बनेगी. साथ ही इस संवेदनात्मक-संकल्प के दीप भी जलाए कि उनके साथ, बिना किसी दुर्भावना के सच्चा न्याय सुनिश्चित हो."
अखिलेश यादव ने आगे लिखा, "संवेदना, समाजवादी मूल्यों की भावनात्मक-कोख होती है, जिससे समाज के शोषितों के लिए सद्भावना जन्म लेती है" वहीं दूसरी तरफ उन्होंने शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर भी सवाल उठाए और कहा, "PDA की सत्ता आयेगी, सामाजिक न्याय की रोशनी लाएगी."
दीपोत्सव को लेकर भी कसा तंज
इससे पहले अखिलेश यादव ने अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर भी यूपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने दीपोत्सव का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कुछ बच्चे दीयों से बचे हुए तेल को डिब्बे में भरते हुए दिखाई दे रहे हैं. अखिलेश ने ये वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा कि कहा कि एक ऐसा पर्व भी आए जिसमें सिर्फ घाट ही नही गरीबों का घर भी जगमगाए.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार तमाम मुद्दों को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधते रहते हैं. इस बार दिवाली पर भी उन्होंने योगी सरकार को तमाम मुद्दों पर घेरने को मौका नहीं छोड़ा और एक के बाद एक कई पोस्ट के जरिये सरकार को आड़े हाथों लिया.