Valentines Week 2023: अखिलेश यादव और डिंपल यादव की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई? बड़ी मुश्किल से माने थे परिवार वाले
Akhilesh Yadav Love Story: डिंपल यादव और अखिलेश यादव की लव स्टोरी एकदम फिल्मी कहानी की तरह है, दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक पार्टी में हुई थी.
Akhilesh Yadav and Dimple Yadav Love Story: प्यार और मोहब्बत का दिन वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) नजदीक आ रहा है. ऐसे में आज हम आपको समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की लव स्टोरी (Love Story) के बारे में बताने जा रहे हैं. अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव (Dimple) मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट से सांसद हैं. वो दो बार कन्नौज (Kannauj) से भी लोकसभा सांसद रह चुकी हैं. दोनों की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प हैं.
डिंपल यादव और अखिलेश यादव की लव स्टोरी एकदम फिल्मी कहानी की तरह है, जैसे फिल्मों में पहली मुलाकात होती है और धीरे-धीरे कोई प्रेम कहानी आगे बढ़ती है, ठीक इसी अखिलेश यादव जब डिंपल यादव से पहली बार मिले थे तो उनकी उम्र सिर्फ 17 साल की थी, जबकि अखिलेश यादव 21 साल के था. डिंपल स्कूल में पढ़ाई कर रहीं थी और अखिलेश उन दिनों इंजीनियरिंग कर रहे थे. डिंपल यादव को पाने के लिए अखिलेश यादव को काफी पापड़ बेलने पड़े थे. अखिलेश के पिता मुलायम सिंह इस रिश्ते के लिए कतई राजी नहीं थे.
अखिलेश यादव और डिंपल यादव की पहली मुलाकात उनके एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक पार्टी के दौरान हुई थी. पहली ही मुलाकात में दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए और उन्होंने काफी देर तक बात की. इसके बाद भी अखिलेश और डिंपल एक दूसरे से जुड़े रहे और दोनों की बातचीत होती रही.
विदेश से लव लेटर भेजते थे अखिलेश
अखिलेश यादव और डिंपल यादव की दोस्ती गहरी होने लगी थी. इस बीच अखिलेश यादव पढ़ाई के ऑस्ट्रेलिया चले गए. विदेश जाने के बाद भी दोनों एक दूसरे के संपर्क में बने रहे. दोनों अक्सर एक दूसरे को लव लेटर और कार्ड्स भेजा करते थे. इस दौरान दोनों के बीच अक्सर चिट्ठियों के जरिए ही एक-दूसरे से बात होती थी. इस तरह उनका प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा.
शादी के विरोध में थे मुलायम सिंह
डिंपल यादव और अखिलेश यादव ने एक दूसरे को 4 साल तक डेट किया. ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई खत्म करने के बाद अखिलेश जब घर लौटे तो उन पर शादी के लिए दबाव बनने लगा. ऐसे में अखिलेश ने सबसे पहले अपनी दादी मूर्ति देवी को डिंपल के बारे में बताया और कहा कि वो उनसे शादी करना चाहते हैं. शादी की बात आई तो डिंपल और अखिलेश दोनों के परिवार इसके लिए राजी नहीं थे. कहते हैं कि मुलायम सिंह को डिंपल पसंद नहीं थी, क्यों वो दूसरी जाति राजपूत समाज से थीं. वहीं डिंपल के पिता भी इस शादी के लिए राजी नहीं थे.
परिवार की नाराजगी के बावजूद दोनों अड़े रहे. जिसके बाद मुलायम सिंह बेटे की जिद के आगे झुक गए और उन्होंने अखिलेश यादव को डिंपल से शादी की इजाजत दे दी. 24 नवंबर 1999 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए, परिवार की रजामंदी के बाद उन्होंने सात फेरे लिए और आज एक खुशहाल गृहस्थ जीवन भी जी रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Ramcharitmanas Row: 'मानस पर संग्राम', सीएम योगी ने स्वीकार की अखिलेश यादव की चुनौती, 'शूद्र' वाले सवाल पर दिया जवाब