UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव का पहला चरण नजदीक आते-आते यहां का सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है. तमाम दल एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. आगरा में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता की और सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर बरसे. अखिलेश-जयंत ने एक बार फिर योगी आदित्यनाथ के गर्मी वाले बयान पर घेरने की कोशिश की और कहा कि डबल इंजन की सरकार में किसानो, नौजवानों का रोजगार ठप हो गया है.   


गर्मी वाले बयान पर जयंत का हमला


जयंत चौधरी पिछले कुछ दिनों से लगातार सीएम योगी के गर्मी वाले बयान को लेकर निशाना साध रहे हैं. जयंत ने कहा कि, बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं, शिमला तक की बात करते है ये पश्चिमी यूपी का अपमान है. हमारी लड़ाई लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने की लड़ाई है. जयंत ने कहा कि लाठी चलाने, गर्मी निकाल दूंगा जैसी भाषा से आगरा का भला नहीं हो सकता. आगरा में आलू का बड़ा क्षेत्र है, आलू के किसानों के साथ अन्याय हुआ, नौजवानों की गर्मी कैसे निकालोगे. 


अखिलेश ने भी साधा योगी पर निशाना


वहीं अखिलेश ने भी जयंत चौधरी की हां में हां मिलाते हुए कहा कि उन्होंने जो भी बातें कही हैं मैं उससे सहमत हूं, गठबंधन की मदद करें. उन्होंने कहा कि आगरा शहर ऐसा है जहां मीठा पेठा और बेड़ई नफरत करने वालों को रिजेक्ट करेगी. उन्होंने कहा कि ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. हमारा गठबंधन बहुरंगी है. ये लोग बाबा साहेब का संविधान खत्म करना चाहते हैं. अखिलेश ने महंगाई को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि महंगाई और गलत नीतियों के कारण जनता परेशान है, दाल और अनाज की कीमत बढ़ा दी गई. 


अखिलेश बोले-कंप्रेशर हैं क्या योगी


योगी के गर्मी वाले बयान पर जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. जनता से कह रहे हैं कि गर्मी निकाल देंगे वो क्या कंप्रेशर हैं जो गर्मी निकाल देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कोरोनाकाल और रोजगार को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल की खराब स्थिति को कोई नहीं भूल सकता है. हमारे किसान, नौजवान और आगरा का कारोबार ठप है. डबल इंजन की सरकार ने कारोबार को ठप कर दिया.  


ये भी पढ़ें- 


UP Election: यूपी में विधानसभा की वह सीटें जहां बेहद दिलचस्प है मुकाबला, कई जगह दोस्त बन गए दुश्मन


Watch: जब बुलंदशहर में आमने सामाने आया अखिलेश-जयंत और प्रियंका का चुनावी काफिला, जानिए क्या हुआ?