Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिहाज से उत्तर प्रदेश हर दल के लिए महत्वपूर्ण राज्य रहा है. लोकसभा चुनाव में अभी करीब एक साल का वक्त बाकी है लेकिन बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. वहीं बीजेपी के खिलाफ यूपी में सपा गठबंधन कड़ी चुनौती पेश करेगा. इसका एलान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बाद जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने भी कर दिया है. 


आरएलडी प्रमुख ने बुधवार को एलान किया, "ये चुनाव गठबंधन में ही लड़ा जाएगा. हमने एक समनव्य समिति बनाई है, जो सपा नेतृत्व के साथ सीटों पर बात कर रही है. साथ ही हाल के चुनावों में चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने भी हमारा साथ दिया है. उनके लोगों और नेताओं से भी हम बातचीत कर रहे हैं." ऐसे में पहले जयंत चौधरी ने लोकसभा चुनाव में आरएलडी और सपा गठबंधन पर मुहर लगा दी, फिर उन्होंने लोकसभा चुनाव में चंद्रशेखर आजाद का साथ मिलने की भी इशारा कर दिया.



UP Politics: बीजेपी के खेमें में खलबली मचा सकता है जयंत चौधरी का ये एलान, अखिलेश यादव के लिए बड़ी राहत


किसे मिलेगी कितनी सीट?
जयंत चौधरी ने आगे कहा, "सपा के साथ हमारा पहले से गठबंधन है, हम उसी गठबंधन को मजबूत करने का प्रयास करेंगे. जब गठबंधन होता है तो सारी सीटों पर साझे तौर पर लड़ा जाता है. सबको पूरी कोशिश करनी पड़ती है. तब ये अहमियत नहीं होती कि कौन सी पार्टी कितनी सीट लड़ रही है. सब सीट हर साथ मिलकर लड़ेंगे." रालोद चीफ के बयानों से स्पष्ट हो गया कि गठबंधन जिस सीट पर तय करेगा उस सीट से वो चुनाव लड़ेंगे. 


हालांकि अखिलेश यादव ने बीते उपचुनाव में ही लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. तब उन्होंने कहा था, "बैठकर क्या करेंगे, हम भी कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे." ऐसे में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का चुनाव लड़ना तय है. दूसरी ओर इस गठबंधन में पहले ही पल्लवी पटेल की पार्टी है. अब चंद्रशेखर आजाद की पार्टी का साथ भी गठबंधन को मिल सकता है.