UP News: चाचा शिवपाल के साथ नेताजी की अस्थियां इकट्ठा करते दिखे अखिलेश यादव, हरिद्वार में होगा विसर्जन
Saifai News: सैफई में शनिवार सुबह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को एकत्र किया. हरिद्वार में अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा.
Mulayam Singh Yadav: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन से सपा कार्यकर्ताओं समेत पूरा सैफई (Saifai) शोक में डूबा हुआ है. अब भी बड़ी संख्या में सपा समर्थन नेताजी को श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंच रहे हैं. इस बीच शनिवार सुबह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav), मुलायम सिंह यादव के अंत्येष्टि स्थल पहुंचे और नेताजी की अस्थियां व चिता की राख एकत्र की. हरिद्वार (Haridwar) में गंगा नदीं में अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा. इस बीच अंत्येष्टि स्थल पर समाधि स्थल बनाने का काम भी शुरू हो गया है.
अखिलेश ने चाचा शिवपाल के साथ चुनी अस्थियां
सैफई में शनिवार सुबह अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल यादव के साथ सैफई के मेला ग्राउंड में मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्टि स्थल पहुंचे. इस दौरान उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य चाचा अभय राम यादव, चचेरे भाई अंशुल यादव एवं तेज प्रताप यादव समेत कई लोग मौजूद थे. अखिलेश और शिवपाल यादव ने मिलकर नेताजी की चिता से अस्थियां व चिता की राख को एकत्रित किया. लगभग 30 मिनट तक अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल के साथ अंत्येष्टि स्थल पर मौजूद रहे. अस्थियां एकत्रित करने के बाद इस जगह पर नेताजी की समाधि बनाने का काम शुरू किया गया.
हरिद्वार में होगा अस्थि विसर्जन
अखिलेश यादव परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हरिद्वार गंगा जी में मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को प्रवाहित करने का काम करेंगे. इस मौके पर पूर्व प्रधान संतोष शाक्य ने एबीपी गंगा से बात करते हुए बताया कि आज सुबह अखिलेश यादव ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ नेताजी की अस्थियां (फूल) चुनने का काम किया है. हरिद्वार में अस्थियां प्रवाहित की जाएगी.
वहीं दूसरी तरफ सैफई में अब भी प्रदेशभर से तमाम कार्यकर्ताओं और आम लोग मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं. एबीपी गंगा ने जब इन लोगों से बात की तो उन्होंने एक बार फिर से परिवार की एकता पर जोर दिया और कहा कि चाचा शिवपाल और अखिलेश यादव को फिर से एक हो जाना चाहिए. हालांकि इस दौरान वो ये कहते भी नजर आए कि इस पर आखिरी फैसला भईया अखिलेश यादव को ही लेना है.
ये भी पढ़ें-