UP Politics: यूपी विधानसभा (UP Assembly) में अब एक अलग नजारा देखने को मिलेगा. मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuru Bypoll) में जीत के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर बड़ा तोहफा दिया है जिसकी झलक सदन में देखने को मिलेगी. शिवपाल यादव को सपा का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद अब सदन में उनकी सीट भी आगे कर दी गई है. शिवपाल यादव अब सदन में पहली पंक्ति में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बगल वाली सीट पर बैठेंगे यानी अब सदन में भी चाचा-भतीजे की जोड़ी मिलकर सत्ता पक्ष पर प्रहार करेगी. 


शिवपाल यादव की सीट बदलने के लिए पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र सौंप दिया है. इससे पहले अखिलेश यादव के साथ पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद सिंह बैठते थे. जबकि शिवपाल यादव की सीट दूसरी पंक्ति में रविदास मेहरोत्रा के साथ थी. इसी पंक्ति में सपा नेता आजम खान बैठते थे, लेकिन आजम खान की सदस्यता रद्द हो जाने के बाद अब वो सदन के सदस्य नहीं है ऐसे में उनकी सीट पर अवधेश प्रसाद सिंह बैठेंगे और शिवपाल यादव उनकी सीट पर बैठेंगे. 


विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजा


समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने शिवपाल यादव की सीट बदलने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेज दिया. माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल के साथ सदन में सत्ता पक्ष पर जोरदार हमला करने की रणनीति तैयार की है. शिवपाल यादव पहले से ही बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रुख रखे हुए हैं. ऐसे में अब चाचा-भतीजे दोनों अपनी बातों को पूरी मजबूती से सदन में रखते हुए नजर आएंगे.


आपको बता दें कि यूपी विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू हो रहा है. पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण होगा. इसके बाद 22 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में सरकार का बजट पेश करेंगे. सपा ने भी इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: सीएम योगी के 'हिंदू राष्ट्र' वाले बयान पर राम गोपाल यादव की तीखी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?