चाचा शिवपाल को अखिलेश यादव ने दिया एक और बड़ा झटका, क्या दोनों की राहें हो गई जुदा?
उत्तर प्रदेश में लोकसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 40 स्टार प्रचारों की सूची जारी हुई है. इस सूची में अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) का नाम नहीं है.
UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. आजमगढ़ में बीजेपी (BJP), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बसपा (BSP) के बीच टक्कर हैं जबकि रामपुर में बीजेपी का सीधा मुकाबला सपा से है. इस उपचुनाव को लेकर सपा ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. सबसे खास बात है कि इसमें सपा विधायक और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) का नाम नहीं है.
सपा ने आजमगढ़ और रामपुर सीट के लिए प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव समेत 40 स्टार प्रचारकों का नाम है. लेकिन अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव का नाम प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है.
Banda जेल के डिप्टी जेलर पर गिरी गाज, Mukhtar Ansari को स्पेशल ट्रीटमेंट देने के आरोप में कार्रवाई
अलग हो सकती हैं राहें
विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद से ही चाचा-भतीजे के बीच मनमुटाव की बात सामने आई थी. उसके बाद से ही कई मौके पर दोनों ने एक-दूसरे पर खुलकर निशाना साधा. बीते दिनों शिवपाल यादव ने विधानसभा में सपा विधायकों के बीच बैठने को लेकर भी आपति जताते हुए, विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था.
ऐसे में अब स्टार प्रचारकों की लिस्ट से नाम गायब होने के बाद दोनों की राहें अलग मानी जा रही है. बता दें आजमगढ़ सीट अखिलेश यादव और रामपुर सीट आजम खान के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. हालांकि रामपुर सीट पर बसपा ने चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है. जबकि कांग्रेस दोनों ही सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही है.
ये भी पढ़ें-
UP MLC Election 2022: सपा से OP Rajbhar को लग सकता है झटका? सीट नहीं मिलने पर महान दल भी नाराज