'अंग्रेजों के जमाने के बने रेलवे स्टेशन आज भी मजबूत', कन्नौज हादसे पर बोले सपा चीफ अखिलेश यादव
UP News: कन्नौज हादसे पर योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने कहा- "योगी सरकार हर श्रमिक बहन-भाई और उनके परिवार के साथ है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी. ईश्वर का धन्यवाद कि कोई जनहानि नहीं हुई.
Kannauj Railway Station Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर शनिवार को अमृत भारत योजना के तहत निर्माणाधीन दो मंजिला एक इमारत का लिंटर ढहने से मलबे में 20 से अधिक मजदूर दब गए. हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने इस हादसे को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि "अंग्रेजों के जमाने के बने हुए रेलवे स्टेशन आज भी वैसे ही मजबूत दिख रहे हैं लेकिन यह बीजेपी वाले कौन सा रेलवे स्टेशन बना रहे हैं, क्या प्लेटफार्म बना रहे हैं जो बनने से पहले ही गिर पड़ा है. कंस्ट्रक्शन के समय जो सेफ्टी रखने की जरूरत थी उसमें लापरवाही बरती गई. ये घटना सरकार की लापरवाही की वजह से हुई है. मजदूर स्वस्थ रहें, इनका अच्छा इलाज हो उनकी जान बचे यही हमारी मांग है."
दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी- असीम अरुण
वहीं कन्नौज हादसे पर योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने कहा- "योगी सरकार हर श्रमिक बहन-भाई और उनके परिवार के साथ है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी. ईश्वर का धन्यवाद कि कोई जनहानि नहीं हुई, जांच होगी, दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी."
कन्नौज के जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने हादसे के बारे में कहा, "प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब निर्माणाधीन इमारत की छत की शटरिंग गिर गई. छत की शटरिंग एक अस्थायी संरचना है जो कंक्रीट को जमने के दौरान सहारा देती है."
कोई भी घायल खतरे में नहीं न किसी को गंभीर चोट
इसके साथ ही कानपुर मंडल आयुक्त विजेंद्र पांडियन भी कन्नौज पहुंचे और उन्होंने कहा, "मैं स्वयं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के संपर्क में हूं. कोई भी घायल खतरे में नहीं है और किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंची है. मलबा हटाने का कार्य अभी जारी है, पूरा मलबा हटाया जा रहा है ताकि कोई भी मजदूर दबा न रहे."
अब आचार्य सत्येंद्र दास ने वक्फ बोर्ड पर दिया बयान, जानें क्या बोले राम मंदिर के मुख्य पुजारी