UP Poliics: सैफई में 8.3 एकड़ पर बनेगा मुलायम सिंह यादव का स्मारक, अखिलेश यादव ने किया एलान
UP Politics: अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए मोबाइल हैकिंग की आशंका जताई. उन्होंने स्पष्ट किया कि जासूसी से कुछ होनेवाला नहीं है. अखिलेश यादव लखनऊ में पत्रकारों से मुखाबित थे.
UP News: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की याद में स्मारक बनाने का अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एलान किया है. मंगलवार को अखिलेश यादव सपा कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब हुए. उन्होंने बताया कि सैफई में स्मारक 8.3 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा. स्मारक में नेता जी के जीवन की सादगी दिखाई देगी. उन्होंने कहा कि नेता जी को सैफई से विशेष लगाव था. 22 नवंबर को नेता जी के जन्मदिन पर स्मारक का शिलान्यास होगा. उन्होंने कहा कि स्मारक के पास अलग से पार्क का निर्माण भी कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्मारक में देश की संस्कृति ,कला का संगम दिखेगा स्मारक में
नेताजी मुलायम सिंह यादव की याद में बनेगा स्मारक
अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए मोबाइल हैकिंग की आशंका जताई. उन्होंने स्पष्ट किया कि जासूसी से कुछ होनेवाला नहीं है. उन्होंने फोन टैपिंग करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि फोन टैपिंग और मोबाइल हैकिंग का लोकतंत्र में जगह नहीं है. उन्होंने प्रकरण की जांच करने की मांग की. अखिलेश यादव ने बीजेपी के दलित सम्मेलन पर चुटकी ली. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी वाले मुलाकात से पहले दलितों को नहाने के लिए कहते हैं.
अखिलेश यादव ने सैफई में बनाने का किया ऐलान
उन्होंने मेरी माटी मेरी देश कार्यक्रम पर भी बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि उनकी कोई माटी नहीं हैं. ये वही लोग हैं जो कुछ दिन पहले सॉयल टेस्टिंग करवा रहे थे।. पीजीआई में मंत्री के बेटे को इलाज न मिलने की वजह से मौत होने पर अखिलेश यादव ने कहा कि सारी समस्याओं के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव के साथ चाचा शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे.
UP News: दीपावली और छठ पर्व पर योगी सरकार ने दिया तोहफा, बसों के किराये में भारी कमी, जानें- नए रेट