(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: अखिलेश यादव को लगा एक और झटका, सपा के पूर्व विधायक 5 जुलाई को BSP में होंगे शामिल
उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. अब एक और पूर्व विधायक के पांच जुलाई को बसपा (BSP) में शामिल होने की खबर आई है.
UP News: आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) उपचुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक ओर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) हर रोज अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जुबानी हमला कर रहे हैं. अब सपा को एक और झटका लगता दिख रहा है. पूर्व विधायक रहे इरशाद खान (Irshad Khan) 5 जुलाई को बसपा (BSP) में शामिल होंगे.
ये है वजह
मिली जानकारी के अनुसार इरशाद खान सपा से नाराज चल रहे हैं. उनका कहना है कि सपा में सम्मान नहीं मिलने के कारण उन्होंने ये कदम उठाया है. हालांकि बीते दिनों पूर्व विधायक ने सपा पर जुबानी हमले भी बोले थे. बताया जाता है कि वे आजम खान के भी करीबी रहे हैं. ऐसे में पूर्व विधायक का बसपा में शामिल होने समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. आजम खान जब जेल में थे तो उन्होंने आजम खान के समर्थन में कई बार बयान भी दिया था.
बसपा प्रमुख से की थी मुलाकात
मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो इरशाद खान ने पिछले दिनों बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात भी की है. जिसके बाद ही पांच जुलाई को उनके बसपा में शामिल होने का समय तय किया गया है. माना जाता है कि इरशाद खान का काकोरी क्षेत्र में काफी प्रभाव रहा है. ऐसे में इरशाद खान के बसपा में शामिल होने से नगर पंचायत चुनाव में बसपा को फायदा हो सकता है. बता दें कि बीते दिनों उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा था.
ये भी पढ़ें-
UP Weather Forecast Today: यूपी के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, जानें- मौसम का हर ताजा अपडेट