अखिलेश यादव की सपाइयों से खास अपील- वीडियो बनाकर तुरंत भेजें, बताई ये वजह
UP Lok Sabha Election 2024 Phase 3: पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एबीपी से बात करते हुए दावा किया था कि बीजेपी के लोग मैनपुरी में शाम तक बूथ लूटने की कोशिश करेंगे और इस मामले में चुनाव आयोग संज्ञान ले.
![अखिलेश यादव की सपाइयों से खास अपील- वीडियो बनाकर तुरंत भेजें, बताई ये वजह Akhilesh Yadav Appeal Samajwadi Party Workers Video Ahead Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting अखिलेश यादव की सपाइयों से खास अपील- वीडियो बनाकर तुरंत भेजें, बताई ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/5cb83b30d1fa3781489907116a0a05a61715080435800487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के तहत प्रदेश की 10 सीटों बरेली, संभल, बदायूं, एटा, आंवला, फतेहपुर सीकरी, आगरा, मैनपुरी,फिरोजाबाद और हाथरस सीट पर वोटिंग जारी है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वोटिंग के सपाइयों से खास अपील की है. अखिलेश ने कहा है कि किसी भी गड़बड़ी की आशंका होने पर सबूत के रूप में वीडियो तुरंत भेजें.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर सपा कार्यकर्ताओं से खास अपील करते हुए एक्स पर लिखा-"सपा और इंडिया गठबंधन के हर बूथ एजेंट, कार्यकर्ता, प्रत्याशी, पदाधिकारी, समर्थक और जनता से अपील है कि वो सावधान, सतर्क और सचेत रहें और वोटिंग खत्म होने के बाद जब तक ईवीएम सील न हो जाए, स्ट्रॉंग रूम तक पहुंच न जाए, तब तक पूरी मुस्तैदी से चौकन्ना रहें. सब मिलकर डटे रहें, किसी भी गड़बड़ी की आशंका होने पर सबूत के रूप में वीडियो तुरंत भेजे. ‘बूथ रक्षक’ और ‘संविधान के सिपाही’ के रूप में अपने वोट की रक्षा के लिए जी-जान लगा दें."
सपा और इंडिया गठबंधन के हर बूथ एजेंट, कार्यकर्ता, प्रत्याशी, पदाधिकारी, समर्थक और जनता से अपील है कि वो सावधान, सतर्क और सचेत रहे और वोटिंग ख़त्म होने के बाद जब तक ईवीएम सील न हो जाए, स्ट्रॉंग रूम तक पहुँच न जाए, तब तक पूरी मुस्तैदी से चौकन्ना रहे। सब मिलकर डटे रहें। किसी भी…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 7, 2024
इसी पहले पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एबीपी से बात करते हुए दावा किया था कि बीजेपी के लोग मैनपुरी में शाम तक बूथ लूटने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग संज्ञान ले. मैनपुरी में समाजवादियों को प्रशासन बंद कर रहा है. कन्नौज के मामले पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने आपको छू लिया, अब आपको नहाना होगा यही बीजेपी कर रही है. अखिलेश यादव ने कहा गंगा, यमुना की सफाई तक नहीं है, पूरे देश में महंगाई है. चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने पेपर लीक और महंगाई जैसे मुद्दों पर बात नहीं की. इनके सभी आंकड़े झूठे हैं, मजूदर की आय नहीं बढ़ी. किसानों की आय भी दोगुनी नहीं है, बीजेपी को चुनाव में इसका जवाब मिलेगा.
रामगोपाल यादव के बयान पर बहू अपर्णा यादव का पलटवार, कहा- 'उन्हें वास्तु की जानकारी...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)