UP Lok Sabha Election 2024: सपा के कद्दावर नेता आजम खान को हवालात पहुंचाने वाले आईएएस अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति बढ़ाए जाने पर सवाल उठने लगे हैं. बता दें कि मुरादाबाद कमिश्नर के पद पर तैनात आंजनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ाने की उत्तर प्रदेश सरकार ने सिफारिश की थी. केंद्र सरकार ने सिफारिश को मंजूर करते हुए आंजनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति अवधि एक बार फिर छह महीनों के लिए बढ़ा दी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से अपील की है. उन्होंने बीजेपी सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों को लोकसभा चुनाव से हर हाल में दूर रखा जाये.


चुनाव आयोग से अखिलेश यादव ने लगाई गुहार


अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि प्रतिनियुक्ति, सेवा नियमावली के विरूद्ध जाकर बढ़ाई गई है. बीजेपी सरकार की नीयत पर संदेह जताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी कुछ खास लोगों को प्रताड़ित करने का काम करते हैं. सरकार के इशारे पर काम करनेवाले अधिकारियों से निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की अपेक्षा नहीं की जा सकती. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आंजनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति बढ़ाए जाने की खबर को शेयर करते हुए शेर का भी सहारा लिया. उन्होंने अस्सी हराओ बीजेपी हटाओ हैशटैग के साथ लिखा, "सच की हुकूमत हर बार फिर आबाद होती है, क्योंकि नाइंसाफी की भी एक मियाद होती है."






आंजनेय कुमार को तोहफा दिए जाने पर सवाल


आईएएस अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति अवधि 14 फरवरी 2024 को समाप्त हो गई थी. अब एक बार फिर तोहफा देते हुए सेवा विस्तार छह महीनों के लिए केंद्र सरकार ने बढ़ा दिया है. अखिलेश यादव का कहना है कि चुनाव आयोग सरकार के इशारे पर काम करनेवाले अधिकारियों का स्वत: संज्ञान ले. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग की स्वच्छ छवि और साख का भी सवाल है. संदिग्ध अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से दूर रखा जाए. उम्मीद है कि चुनाव आयोग निष्पक्षता और ईमानदारी के नये मानक स्थापित करेगा.  


UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती मामले में एक्शन में योगी सरकार, अब लिया ये बड़ा फैसला