Akhilesh Yadav Attend Anant and Radhika Wedding: इन दिनों पूरे देश में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शाही शादी की खूब चर्चा हो रही है. 12 जुलाई को होने वाली अनंत और राधिका की शादी आयोजन को लेकर अलग-अलग तस्वीर भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. इसी बीच सपा चीफ अखिलेश यादव भी अंबानी परिवार की इस शाही शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं, जिसका एक वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं. इस दौरान वहां काफी भीड़ दिखी. मीडिया से कई लोग भी वहां मौजूद रहे है. एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शुक्रवार को मुंबई में होने वाली शादी में चार चांद लगाने के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया पहुंच गए हैं.
मुंबई पहुंचे सपा चीफ अखिलेश यादव
चार महीने तक चले विवाह-पूर्व समारोह के बाद, 29 वर्षीय अनंत अंबानी फार्मा उद्योगपति वीरेन और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ 12 जुलाई को विवाह बंधन में बंध जाएंगे. मेहमानों की सूची में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय शख्सियत, राजनीतिक नेता और कॉर्पोरेट जगत की बड़ी हस्तियां शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में आज सपा चीफ भी मुंबई पहुंचे हैं.
वीवीआईपी मेहमानों के लिए खास तैयारी
शादी में शामिल होने के लिए देश और विदेश से कई VVIP मेहमान मुंबई आ रहे हैं. ऐसे में उनकी सुविधा के लिए अंबानी परिवार ने तीन फाल्कन-2000 जेट किराये पर लिया है. इसकी पुष्टी क्लब वन एयर के सीईओ राजन मेहरा ने खुद की है कि उनकी कंपनी को मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए संपर्क किया गया है. बता दें कि फाल्कन-2000 जेट एक लग्जरी बिजनेस जेट है जिसे आमतौर पर कॉरपोरेट और प्राइवेट यात्रा के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस जेट को फ्रांस की कंपनी Dassault Aviation ने बनाया है.
ये भी पढ़ें: यूपी में 'ऑपरेशन कनविक्शन' की बड़ी कामयाबी, रेप के दो मामलों के दोषियों को मिली सजा