UP Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लखनऊ पहुंचे. लखनऊ में उन्होंने समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव के साथ प्रेस वार्ता की. इस दौरान वह भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया.


अरविंद ने कहा कि वह यहां इंडिया अलायंस वोट करने की अपील करने आए हैं. AAP नेता ने कहा कि यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लिए नहीं अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. अरविंद ने कहा कि अगर बीजेपी फिर से लौटी तो संविधान संशोधन किया जाएगा.


अमित शाह के लिए वोट मांग रही बीजेपी- अरविंद
दिल्ली के सीएम ने कहा कि इस चुनाव में मोदी जी अमित शाह के लिये वोट मांग रहे हैं. ये लोग जीतने के बाद 2 महीने के बाद योगी जी सीएम पद से हटा देंगे. सरकार बनने के बाद  ये लोग संविधान को बदल देंगे.


AAP नेता ने दावा किया कि  मोदी जी ने तय कर लिया अगले साल 17 सिंतंबर को अमित शाह जी को पीएम बनायेंगे. इन लोगों ने  शिवराज सिंह चौहान ,और वसुंघरा राजे को हटा दिया, इन लोगों ने योगी जी हटाने का मन बना लिया.


400 पार के दावे पर केजरीवाल ने कहा कि ये लोग देश से आरक्षण खत्म करना चाहते हैं इसलिए बीजेपी 400 सीट से ज्यादा हासिल करना चाहती है. इनकी मानसिकता आरक्षण के खिलाफ रही है.  बाबा साहेब आंबेडकर ने जो संविधान बनाया था उसे ये खत्म करना चाहते हैं.


चुनाव के बीच राजा भैया ने दिखाया बड़ा दिल, सपा नेता को किया माफ, इस सीट पर राहत में अखिलेश!


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा नहीं कहा है कि वे 75 साल की उम्र में इस्तीफा नहीं देंगे.पीएम मोदी का ये नियम उन्हीं के द्वारा बनाया गया है और मुझे उम्मीद है कि वे अपने नियम को फॉलो करेंगे, नहीं तो लोग कहेंगे कि पीएम मोदी ने ये नियम लालकृष्ण आडवाणी को हटाने के लिए बनाया था. जब मैंने कहा था कि सीएम योगी को हटा दिया जाएगा, इस पर किसी भाजपा नेता की टिप्पणी नहीं आई. उनका हटना अब लगभग तय है.'