Farmers Protest: किसान आंदोलन पर सरकार के रुख से भड़के अखिलेश, ट्वीट कर लिखी ये बड़ी बात
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव किसान आंदोलन को लेकर अब सरकार से आर पार के मूड में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपनी मंशा भी जता दी है.
![Farmers Protest: किसान आंदोलन पर सरकार के रुख से भड़के अखिलेश, ट्वीट कर लिखी ये बड़ी बात Akhilesh Yadav attack BJP Government on Farmers Protest Farmers Protest: किसान आंदोलन पर सरकार के रुख से भड़के अखिलेश, ट्वीट कर लिखी ये बड़ी बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/22200309/Akhilesh_Yadav_PTI.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: किसान आंदोलन को अब सियासी दलों का समर्थन मिल रहा है. समाजवादी पार्टी इस आंदोलन के पक्ष में खुलकर खड़ी हो गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार सरकार पर नये कृषि कानून को लेकर हमलावर हैं. अखिलेश ट्वीट के जरिये लगातार अपनी बात कह रहे हैं. मंगलवार को भी उन्होंने ट्वीट करते हुये सरकार को घेरा.
सरकार पर हमला
सपा प्रमुख ने लिखा कि 'अपनी ज़मीं की ख़ातिर हम माटी में जा लिपटेंगे वो क्या हमसे निपटेंगे!!!'' आपको बता दें कि, समाजवादी पार्टी ने आज किसान संगठनों द्वारा बुलाये गये 'भारत बंद' को अपना समर्थन दिया है. इसके अलावा सोमवार को अखिलेश यादव ने कन्नौज में किसानों के पक्ष में प्रदर्शन की बात कही थी, लेकिन लखनऊ पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया था. यही नहीं, अखिलेश अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गये थे. बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.
अपनी ज़मीं की ख़ातिर हम माटी में जा लिपटेंगे वो क्या हमसे निपटेंगे!!!#नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/sscqnB8hjz
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 8, 2020
कन्नौज में किसान यात्रा में शामिल होने जा रहे थे अखिलेश बता दें कि सोमवार को अखिलेश को कन्नौज में 'किसान यात्रा' में शामिल होना था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उनके घर और पार्टी दफ्तर के आसपास का इलाका बैरिकेड लगाकर सील कर दिया. अखिलेश कन्नौज जाने के लिये अपने घर से निकले तो पुलिस ने उनकी गाड़ी रोक ली. इससे नाराज अखिलेश धरने पर बैठ गये. बाद में उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस वैन में बैठा दिया गया और इकोगार्डन ले जाया गया.
ये भी पढ़ें.
CoronaVirus Updates UP: राहत की खबर, संक्रमित मरीजों की ठीक होने की दर बढ़ी, 1861 मरीज स्वस्थ हुये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)