Akhilesh Yadav Unnao Visit: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आद उन्नाव दौरे पर आए. अखिलेश यादव का ये दौरा अपने आप में खास रहा क्योंकि अखिलेश यादव आज लखनऊ बॉर्डर से उन्नाव तक अपने रथ से पहुंचे. विधानसभा चुनाव 2022 से पहले अखिलेश यादव का ये रथ चुनावी बिगुल का एलान करता दिखाई दिया. रथ में सवार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. साहित्यकारों के शहर उन्नाव अखिलेश यादव का सियासी रथ से पहुंचना कई तरह के संदेश दे रहा है. 


प्रदेश सरकार पर कसा तंज
अखिलेश यादव ने उन्नाव सदर क्षेत्र के सरोसी ब्लॉक के मनोहर लाल इंटर कॉलेज में स्थित पूर्व मंत्री स्वर्गीय मनोहर लाल के 85वें जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. इसके साथ ही उन्होंने श्रीमती तारा रानी कॉन्वेंट स्कूल का शिलान्यास भी किया. इस मौके पर अखिलेश यादव ने मंच से संबोधन के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार पर तंज भी कसा.


बीजेपी मौत का आंकड़ा छिपा रही है
अखिलेश यादव ने कहा कि इलाज के अभाव कोरोना काल में बड़ी संख्या में गरीबों की जान चली गई. लाखों मौत की जिम्मेदार केवल बीजेपी पार्टी है. ऑक्सीजन और दवाएं सरकार उपलब्ध नहीं करा पाई. उन्होंने कहा कि बीजेपी कभी सही आंकड़ा नहीं देगी कि कितने लोगों की मौत कोरोना से हुई है. बीजेपी मौत का आंकड़ा छिपा रही है. 


नौजवानों से रोजगार छीनने का काम किया गया
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी रही तो बेरोजगारी बढ़ेगी और नौकरी नहीं मिलेगी. यूपी में कारखाने लगाने का वादा किया, साढ़े 4 साल में कितने कारखाने लगाए हैं बताएं जरा. नौजवानों से रोजगार छीनने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि सीएम तो कमाल किए है, उनका ही एक संविधान है, ठोको संविधान. सपा ने युवाओं को शिक्षित करने के लिए लैपटॉप बांटे. सीएम ने लैपटॉप नहीं बांटे क्योंकि वो लैपटाप चलाना नहीं जानते. 


बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने बीजेपी पर जातिवाद और धर्मवाद के नाम पर बांटने का आरोप लगाया. अखिलेश ने कहा कि पुलिस को हाईटेक करने का काम समाजवादी पार्टी ने किया है. अब जरूरत बदलाव की है, बदलाव समाजवादी पार्टी के पक्ष में है. उन्होंने दावा किया कि सरकार आने पर मुफ्त बिजली और 3 लाख से अधिक की राशि लोहिया आवास के लिए दी जाएगी.


बड़े दलों के साथ गठबंधन नहीं होगा
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने ये फैसला किया है कि बड़े दलों के साथ गठबंधन नहीं होगा जिसको भी सपा के साथ आना है हमारे दरवाजे खुले हैं. आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी अपने गठबंधनों के साथ 350 सीटें जीतने जा रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी छोटे दलों को साथ लेकर चलने का काम करेगी और जिसको भी बीजेपी को हराना है उसके लिए समाजवादी पार्टी के दरवाजे खुले हैं.


बीजेपी जासूसी करा रही है
सपा अध्यक्ष ने कहा कि जब जरूरत थी तो सरकार ने ना दवा दी, ना ऑक्सीजन दी. इसके लिए पूरी तरह से सरकार दोषी है. अगर सरकार समय पर ऑक्सीजन की व्यवस्था करती तो लोगों की जान बचाई जा सकती थी. कई लोगों को सरकार ने अनाथ बना दिया. बीजेपी शासन में सस्ती और आसानी से मिलने वाली दवाओं की भी कालाबाजारी हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जासूसी कर रही है ये अपराध है इसके लिए सजा मिलनी चाहिए.


चुनाव की तैयारियों में जुट गई है सपा 
उन्नाव पहुंचे अखिलेश यादव का दौरा अहम रहा. सियासी रथ के सफर में अखिलेश यादव का कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वहीं, पूर्व सीएम अखिलेश यादव लोगों का अभिवादन स्वीकार करते और हाथ हिलाते हुए नजर आए. 2022 विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव के इस निजी कार्यक्रम में रथ से पहुंचना अपने आप में उत्तर प्रदेश की राजनीति की सियासत को हवा दे रहा है. सपा ने अपने कार्यकर्ताओं और जनता तक ये संदेश दिया है कि पार्टी अभी से 2022 के चुनाव की तैयारियों में जुट गई है.



ये भी पढ़ें: 


यूपी: गर्भवती महिला के ऑपरेशन के बाद पेट में छोड़ा कपड़ा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती